×

चोटिल राशिद खान ने आखिरी ओवर में भारत से छीन ली जीत

अफगानिस्तान ने सांसें रोक देने वाले इस बेहद रोमांचक मुकाबले में स्टार स्पिनर राशिद खान की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत को जीत से महरूम कर दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Sep 26, 2018, 10:40 AM (IST)
Edited: Sep 26, 2018, 10:40 AM (IST)

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया मैच हमेशा याद किया जाएगा। महेंद्र सिंह धोनी के 200 वें कप्तानी वाले मुकाबले और राशिद खान के जुझारू खेल की वजह से।

अफगानिस्तान ने सांसें रोक देने वाले इस बेहद रोमांचक मुकाबले में स्टार स्पिनर राशिद खान की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत को जीत से महरूम कर दिया। टीम इंडिया पांच बदलाव के साथ मैदान पर उतरी और अफगान टीम ने इसका पूरा फायदा उठाया। ओपनर मोहम्मद शहजाद ने आतिशी शतक बनाते हुए बदलाव के साथ उतरी भारतीय टीम के समने 253 का संघर्षपूर्ण लक्ष्य रखा।

चोटिल राशिद ने पलट दिया मुकाबला

भारतीय टीम के लिए केएल राहुल और अंबाती रायडू ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए मुकाबले को एकतरफा बना दिया था। बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए राशिद खान ने मैदान पर वापसी की और मैच पटल दिया। 60 रन पर बल्लेबाजी कर रहे राहुल का विकेट झटक अफगानिस्तान को वापसी का मौका दिलाया।

राशिद का वो आखिरी ओवर

भारत को आखिरी 6 गेंद पर 7 रन की जरूरत थी कप्तान असगर अफगान ने गेंद राशिद को थमाई। दूसरी ही गेंद पर जडेजा ने शानदार चौका जड़ दिया। अब भारत को चार गेंद पर तीन रन बनाने थे। अगली दो गेंद पर राशिद ने सिर्फ दो रन दिए।

जडेजा नहीं बना पाए 2 गेंद पर 1 रन

TRENDING NOW

इसके बाद भारत के पास बचे थे दो गेंद और जीत के लिए चाहिए था एक रन। राशिद ने जडेजा को लालच दिया, वह उनकी चालाकी में फंस गए। नाजीबुल्लाह जादरान ने जडेजा का कैच पकड़ा और मैच टाई हो गया।