×

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया की हार का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, फनी मीम्स की आई बाढ़

अफगानिस्तान की टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की. टी-20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तान ने सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हराया

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jun 23, 2024, 04:31 PM (IST)
Edited: Jun 23, 2024, 04:31 PM (IST)

टी-20 विश्व कप में शनिवार को बड़ा उलटफेर हुआ. अफगानिस्तान की टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की. अफगानिस्तान के 148 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 127 रन पर ढेर हो गई. अफगानिस्तान की टीम ने इस जीत के साथ इतिहास रचा, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम की हार के बाद सोशल मीडिया पर टीम का मजाक उड़ाया जा रहा है.

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मैच में फील्डिंग में काफी निराश किया और काफी कैच छोड़े. इससे पहले स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने कई कैच टपकाए थे. अफगानिस्तान से मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग पर सवाल पूछ रहे हैं. वहीं कई फैंस का कहना है कि अफगानिस्तान की टीम ने वनडे विश्व कप 2023 में मिली हार का बदला ले लिया.

सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन:

क्या रहा मैच का हाल ?

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 6 विकेट पर 148 रनों का स्कोर खड़ा किया. अफगान सलामी जोड़ी ने अर्धशतक जड़े. रहमानुल्लाह गुरबाज ने 49 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली जबकि इब्राहिम जादरान ने 48 गेंदों पर 51 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हैट्रिक लेने का कारनामा किया जबकि एडम जम्पा ने 2 विकेट झटके. अफगानिस्तान के 148 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतक जड़ा लेकिन बाकी अन्य बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका और अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 127 रनों पर रोक दिया. अफगानिस्तान की ओर से गेंदबाजी में गुलबदीन ने कहर ढाया और 4 विकेट अपनी झोली में डाले. वहीं, नवीन उल हक ने 3 विकेट अपने नाम किए