लगातार जीत के बाद पटरी से उतरी कीवी टीम, कप्‍तान केन विलियमसन बोले..

पिछले दो मैचों में न्‍यूजीलैंड को पाकिस्‍तान और अब ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।

By Cricket Country Staff Last Updated on - June 30, 2019 3:15 AM IST

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ न्‍यूजीलैंड को विश्‍व कप के मुकाबले में 86 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। जीत के रथ पर सवार रही न्‍यूजीलैंड के लिए विश्‍व कप में ये लगातार दूसरी हार है। पिछले मैच में उन्‍हें पाकिस्‍तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। लगातार हार पर कीवी कप्‍तान केन विलियमसन ने कहा कि हमारे लिए ये जरूरी है कि हम इससे स्थिति  से जल्‍दी  से आगे बढ़ जाएं।

पढ़ें:- AUS vs NZ: स्‍टार्क के पांच विकेट हॉल से 86 रन से जीता ऑस्‍ट्रेलिया

Powered By 

मैच के बाद विलियमसन ने कहा, “यह एक चुनौतीपूर्ण पिच थी। पिच की प्रकृति ऐसी है जिसमें आपको हमेशा अप्रत्‍याशित उछाल मिलता है। पहली पारी के आधे हिस्‍से के दौरान हम मजबूत स्थिति में थे। हमने ऑस्‍ट्रेलिया के पांच विकेट 92 रन पर ही गिरा दिए थे। श्रेय ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों को जाता है, जिन्‍होंने खराब शुरुआत के बावजूद भी एक प्रतिस्‍पर्धी लक्ष्‍य हमारे सामने रखा।”

उन्‍होंने कहा, “जितनी मैंने उम्‍मीद की थी उससे कुछ अतिरिक्‍त ओवर मैंने मैच में डाले। मैदान में दो बाएं हाथ के बल्‍लेबाज जमे हुए थे। ऐसे में कांबिनेशन बैठाना जरूरी था। गेंद दूर जा रही थी। जिसे देखते हुए मैंने लंबा स्‍पेल डालने का निर्णय लिया। हम उस्‍मान ख्‍वाजा और एलेक्‍स कैरी के बीच बनी इस पार्ट्नरशिप को तोड़ पाने में विफल रहे। इस पिच पर दोनों की पारी बेहतरीन थी।”

पढ़ें:- CWC में हैट्रिक लेने वाले NZ के पहले गेंदबाज बने ट्रेंट बोल्‍ट, जाने विश्‍व कप में हैट्रिक का इतिहास

कीवी कप्‍तान ने कहा, “मुझे लगता है कि ऑस्‍ट्रेलिया ने पिच के हिसाब से खुद को हमसे अच्‍छे से ढाला। अगर हमें मैच जीतना था तो 100 रन की एक साझेदारी की जरूरत थी। हमारे लड़कों ने अच्‍छी कोशिश की, लेकिन ये ऑस्‍ट्रेलिया का दिन था। हमारे लिए ये जरूरी है कि हम इस हार से जल्‍दी से आगे बढ़ जाएं। नई पिच पर हमें अच्‍छा करने की जरूरत है। येे पिच वैसी नहीं रही जैसी अधिकांश लोगों ने उम्‍मीद की थी।”