×

AUS vs NZ: स्‍टार्क के पांच विकेट हॉल से 86 रन से जीता ऑस्‍ट्रेलिया

इससे पहले न्‍यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्‍ट ने भी मैच में हैट्रिक ली थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 30, 2019 2:09 AM IST

लोर्ड्स के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए विश्‍व कप 2019 के 37वें मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने न्‍यूजीलैंड पर 86 रन से बड़ी जीत दर्ज की। ट्रेंट बोल्‍ट ने मैच में हैट्रिक ली, लेकिन इसके बावजूद भी वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। मिशेल स्‍टार्क का पांच विकेट हॉल उनकी हैट्रिक पर भारी पड़ा। स्‍टार्क की गेंदबाजी के सामने न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाजों ने घुटने टेक दिए।

पहली पारी की रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने उस्‍मान ख्‍वाजा 88(129) और एलेक्‍स कैरी 71(72) के अर्धशतक की मदद से 243/9 रन बनाए। लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान न्‍यूजीलैंड की तरफ से कप्‍तान केन विलियमसन ने सर्वाधिक 40 रन की पारी खेली। इसके अलावा रॉस टेलर ने भी 30 रन का योगदान दिया। पूरी टीम 44वें ओवर में 157 रन पर ऑलआउट हो गई।

पढ़ें:- CWC में हैट्रिक लेने वाले NZ के पहले गेंदबाज बने ट्रेंट बोल्‍ट, जाने विश्‍व कप में हैट्रिक का इतिहास

लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान न्‍यूजीलैंड की शुरुआत भी अच्‍छी नहीं रही। महज 29 रन पर ही कीवी टीम ने हेनरी निकोल्स का विकेट गंवा दिया था। जेसन बेहरेनडोर्फ ने उन्‍हें विकेट के पीछे एलेक्‍स कैरी के हाथों कैच आउट करवाया। दूसरे सलामी बल्‍लेबाज मार्टिन गुप्टिल 20(43) भी सस्‍ते में आउट होकर चलते बने। बेहरेनडोर्फ ने उन्‍हें एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया।

कप्‍तान केन विलियमसन ने कुछ देर विकेट पर बिताकर पारी को संभालने का प्रयास जरूर किया, लेकिन टीम का स्‍कोर जब 97 रन था तब उन्‍हें 26वें ओवर में मिशेल स्‍टार्क ने आउट कर चलता किया। वो विकेट के पीछे एलेक्‍स कैरी को कैच देकर आउट हुए। चौथे नंबर पर खेलने आए रॉस टेलर भी इसके बाद ज्‍यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 32वें ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर कैरी को कैच थमा चलते बने।

118 रन पर चौथी विकेट गंवाने के बाद इसी स्‍कोर पर न्‍यूजीलैंड ने नए बल्‍लेबाज कॉलिन डी ग्रैंडहोम 0(1) का विकेट भी गंवा दिया। उन्‍हें स्‍टीवन स्मिथ ने अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर उस्‍मान ख्‍वाजा के हाथों कैच आउट करवाया। न्‍यूजीलैंड के लिए आगे भी लगातार अंतराल पर विकेट का पतन होने का सिलसिला जारी रहा।

पढ़ें:- मोर्गन बोले- भारत के खिलाफ करियर का सबसे महत्‍वपूर्ण मैच नहीं है, बताई वजह

TRENDING NOW

125 रन पर टॉम लेथम 14(28) आउट हुए तो टीम के स्‍कोर में छह रन और जुड़ने के बाद जेम्‍स नीशम 9(22) को नाथन लियोन ने कॉट एंड बोल्‍ड कर चलता किया। ईश सोढ़ी 5 रन बनाकर मिशेल स्‍टार्क की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हुए। लोकी फर्ग्‍यूसन अपना खाता तक नहीं खोल पाए और 42वें ओवर में स्‍टार्क की गेंद पर बोल्‍ड हो गए।