×

Boxing Day Test: अंपायर के सामने गुस्‍सा दिखाने के लिए फैन्‍स ने की हूटिंग, स्मिथ ने दिया जवाब...

बॉक्सिंग डे टेस्‍ट के पहले दिन स्‍टीव स्मिथ 77 रन बनाकर नाबाद हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 26, 2019 7:05 PM IST

ऑस्‍ट्रेलया और न्‍यूजीलैंड के बीच शुरू हुए बॉक्सिंग डे टेस्‍ट मैच में कंगारू टीम के पूर्व कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ को दर्शकों की हूटिंग का सामना करना पड़ा. स्मिथ मैच में अंपायर के एक निर्णय पर मैदान में ही कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. जिसके बाद दर्शकों ने उनके खिलाफ हूटिंग शुरू कर दी.

मैच के पहले दिन स्‍टीव स्मिथ ने 77 रन की नाबाद पारी खेली. दिन का खेल खत्‍म होने के बाद उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, ‘‘क्या ऐसा हुआ? मुझे पता नहीं है.’’

पढ़ें:- राजस्‍थान रॉयल्‍स की कप्‍तानी से हटाए जाने को लेकर अजिंक्‍या रहाणे ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा- मैंने कभी…

स्मिथ ने साल 2018 में केपटाउन टेस्‍ट में बॉल टैंपरिंग के मामले में बैन झेलने के बाद अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है. इसके बाद से ही वो कई बार दर्शकों की हूटिंग का सामना कर चुके हैं.

स्मिथ ने कहा, ‘‘जब मैं बल्लेबाजी के लिये क्रीज पर जाता हूं तो वास्तव में ऐसी चीजों पर ध्यान नहीं देता. प्रशंसा हो या आलोचना. मैंने इन पर ध्यान नहीं देना सीख लिया है.’’

इस तरह अंपायर से भिड़े स्मिथ

मामला लंच से ठीक पहले किए गए नील वेगनर के 26वें ओवर का है. ओवर की आखिरी दो गेंदे कीवी तेज गेंदबाज ने शॉर्ट लेंथ कराई. स्मिथ दोनों बार खुद को बचाने के लिए नीचे झुके. अंपायर ने इन गेंदो को डेड बॉल करार दिया. जबकि स्मिथ के मुताबिक उन्हें लेग बॉय दिया जाना चाहिए था और ऑस्ट्रेलिया को दो रन मिलने चाहिए थे.

पढ़ें:- रिकॉर्ड्स में अव्‍वल पर कमाई में विराट के सामने फिसड्डी हैं रोहित शर्मा, जानें धोनी का हाल

TRENDING NOW

लंच के लिए मैदान से बाहर जाने से पहले स्मिथ अंपायर से इसी बात पर बहस करते दिखे. इस दौरान स्मिथ काफी ज्यादा गुस्से में दिखे और साथी अंपायर को उन्हें हाथ पकड़ कर रोकना पड़ा.