×

VIDEO: बल्लेबाज फिसला लेकिन Australia ने नहीं दिखाया रहम, फैंस ने खेल भावना पर उठाए सवाल

वेस्टइंडीज के 311 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत बेहद खराब रही. टीम के 5 विकेट महज 54 रन पर गिर गए.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - January 26, 2024 3:13 PM IST

AUS vs WI: क्रिकेट में आए दिन खेल भावना का मुद्दा चर्चा में रहता है. ताजा मामला ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में देखने को मिला है. ब्रिसबेन में खेले जा रहे इस दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की खेल भावना पर फैंस ने सवाल उठाए हैं. दरअसल, टेस्ट मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाज जब लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए तो रन चुराने की कोशिश में रन आउट हो गए. रोच बीच पिच पर ही फिसलकर गिर गए जिसका फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया ने रन आउट कर दिया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग ऑस्ट्रेलिया की खेल भावना पर सवाल खड़े कर रहे हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने रोच को नियम के हिसाब से ही रन आउट किया, लिहाजा खेल भावना का सवाल उठाना सही नहीं है. अगर ऑस्ट्रेलिया का कोई खिलाड़ी रोच से टकराता तो एक बार को सवाल उठाया जा सकता था लेकिन यहां ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला.

केमार रोच का रन आउट

रोच उस समय रन आउट हुए जब वेस्टइंडीज की पारी का 105वां ओवर चल रहा था. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के ओवर की पांचवीं गेंद पर रोच ने डिफेंड किया जिससे गेंद ऑफ साइड की दिशा में चली गई. हालांकि गेंद ज्यादा दूर नहीं गई लेकिन रोच दौड़ पड़े. लेकिन नॉन स्ट्राइक पर खड़े केविन सिंक्लेयर ने रन लेने से इनकार कर दिया. जब तक रोच कुछ समझ पाते तब तक वो आधी पिच पर पहुंच चुके थे. इसके बाद जैसे ही रोच वापस स्ट्राइक पर जाने के लिए मुड़े तब तक पिच पर ही फिसलकर गिर गए. रोच के गिरने का फायदा उठाते हुए लाबुशेन ने गेंद को उठाते ही स्ट्राइकर एंड पर थ्रो कर दिया जहां खड़े ट्रेविस हेड ने तुरंत ही स्टंप्स बिखेर दिए.इस तरह रोच को पवेलियन वापस जाना पड़ा.

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट 64 रन पर गंवा दिये थे लेकिन जॉशुआ डासिल्वा और केविन सिंक्लेयर ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए वेस्टइंडीज को 300 के पार ले गए. वेस्टइंडीज पहली पारी में 311 रन बनाने में सफल रही. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम 11.2 ओवर में महज 54 रन पर पवेलियन लौट गई. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाज तो पहले 5 ओवर के भीतर ही आउट हो गए. केमार रोच ने 3 और अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट झटके.