×

WTC FINAL 2025- ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, लौट आया है धाकड़ ऑलराउंडर

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (World TEST Championship) के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. 15 सदस्यीय इस टीम में मिशेल मार्श जगह नहीं बना पाए हैं. मार्श चोटिल हैं. उनके स्थान पर ब्यू वेबस्टर को शामिल किया गया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथ अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स में...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: May 13, 2025, 10:06 AM (IST)
Edited: May 13, 2025, 02:12 PM (IST)

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (World TEST Championship) के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. 15 सदस्यीय इस टीम में मिशेल मार्श जगह नहीं बना पाए हैं. मार्श चोटिल हैं. उनके स्थान पर ब्यू वेबस्टर को शामिल किया गया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथ अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला जाना है. वहीं चोट से उबरकर लंबे वक्त बाद कैमरन ग्रीन की टीम में वापसी हुई है. सैम कॉन्टस को बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. फाइनल में मार्नस लाबुशेन टीम में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बैली ने कहा, ‘टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अपनी आखिरी सीरीज में श्रीलंका को हराया था. और एक दशक में पहली बार उसने भारत को अपने घर पर सीरीज में हराया. वे सीरीज दो साल के चरण में अच्छे प्रदर्शन का एक सुखद अंत थी. और अब हमारे पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब बचाने का बड़ा मौका है.’

ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2023-25 के चरण में 67.54 के परसेंटेज के साथ दूसरे स्थान पर रही. भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 3-1 से जीत हासिल करने के बाद टीम ने श्रीलंका को उसके घर में दो मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया. इस सीरीज में कमिंस और हेजलवुड नहीं खेले थे और स्टीव स्मिथ टीम के कप्तान रहे थे.

इस टीम में सीन एबॉट और माइकल नासेर, रिजर्व पेसर हैं और साउथ ऑस्ट्रेलिया के ब्रेंडन डगेट इकलौते अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. उन्हें ट्रेवलिंग रिजर्व के तौर पर शामिल किया गया है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2025 के सीजन के बाकी बचे मैचों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. और अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ियों पर छोड़ दिया है कि वह आईपीएल में भाग लेना चाहते हैं या नहीं. आईपीएल का फाइनल 3 जून को होगा जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से सिर्फ एक सप्ताह पहले है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लॉर्ड्स में 11 जून से खेला जाएगा.

TRENDING NOW

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वेस्टइंडीज दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस, सैम कोंस्टास, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड, मैथ्यू कुहनेमैन