Advertisement
मेलबर्न टेस्ट में इंग्लैंड को रौंद ऑस्ट्रेलिया ने की एशेज रीटेन; सीरीज पर 3-0 से कब्जा
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एक पारी और 14 रनों से बड़े अंतर से हराया।
डेब्यू टेस्ट खेल रहे स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) के शानदार पांच विकेट हॉल की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को मेलबर्न टेस्ट (Australia vs England, 3rd Test) के तीसरे दिन इंग्लैंड को 68 रनों पर समेट कर तीसरा एशेज टेस्ट एक पारी और 14 रन से जीत लिया। 3-0 से सीरीज पर कब्जा करने के साथ मेजबान टीम ने एशेज ट्रॉफी भी रीटेन कर ली है।
तीसरे दिन मेहमान टीम ने ने मेलबर्न में चार विकेट पर 31 रन से आगे खेलना शुरू किया था। लेकिन बोलैंड की उत्कृष्ट गेंदबाजी ने उनके एशेज जीतने के सपनों को चकनाचूर कर दिया।
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने दो रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन उनका खराब दौरा जारी रहा जब वो स्टार्क की गेंद पर 11 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। इंग्लैंड टीम की सारी उम्मीदें कप्तान जो रूट (Joe Root) पर टिकी थीं और जब वो 28 रन पर बनाकर बोलैंड की गेंद पर कैच आउट हुए थे इंग्लैंड टीम ने घुटने टेक दिए।
बोलैंड, जिन्हें इंजरी कवर के तौर पर स्क्वाड में रखा गया था, उन्होंने एमसीजी में अपने घरेलू मैदान पर 19 गेंदों में सबसे तेज पांच विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी की। मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने भी 3-29 का बेहतरीन स्पेल डाला।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा, "ये काफी गंभीर है। बस कुछ ही हफ्तों में सब कुछ ठीक हो गया और सब कुछ सही रहा। स्कॉट बोलैंड के लिए रोमांचित हैं। हमने लगातार अच्छा प्रयास किया।"
निराश कप्तान रूट ने कहा, "ये हो चुका है। हम कुछ समय के लिए इस तरह के माहौल से निपटते आए हैं। ऑस्ट्रेलिया को श्रेय, उन्होंने हमें पछाड़ दिया। हमें अभी बहुत मेहनत करनी है और अगले दो मैचों में कड़ी मेहनत करनी है।"
ब्रिस्बेन और एडिलेड में भारी हार के बाद पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में बने रहने के लिए इंग्लैंड के लिए मेलबर्न टेस्ट जीतने बेहद जरूरी थी लेकिन वो ऐसा करने में नाकाम रहे।
पहली पारी में मात्र 185 रन पर ऑलआउट होने के बाद इंग्लैंड ने अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के शानदार स्पेल की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 267 के स्कोर पर रोका। लेकिन केवल 82 रनों की बढ़त के साथ इंग्लैंड का मैच जीतना मुश्किल था।
ऐसे में टीम को दूसरी पारी में अपने बल्लेबाजों से कड़े प्रयास की उम्मीद थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी एक बार फिर इस एशेज सीरीज में नाकाम रही और मेहमान टीम की दूसरा पारी मात्र 68 रन पर सिमट गई।
स्टार्क-बोलैंड औक कमिंस की अगुवाई वाले ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक ने दूसरे दिन सलामी बल्लेबाजों ज़ैक क्रॉली (5) और हसीब हमीद (7) को आसानी से हटाने के बाद डेविड मालन (0) और नाइटवॉचमैन जैक लीच (0) को सस्ते में पवेलियन भेजा। एक बार फिर, टीम की उम्मीदें कप्तान रूट लेकिन इस बार वो भी इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजी क्रम को ना बचा सके।
COMMENTS