मेग लेनिंग के रिकॉर्डतोड़ शतक से इंग्लैंड को मिली सबसे बड़ी हार

महिला एशेज सीरीज के पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 93 रन के अंतर से हराया।

By Cricket Country Staff Last Updated on - July 27, 2019 12:07 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान मेग लेनिंग के रिकॉर्डतोड़ शतक के बदौलत इंग्लैंड को टी20 क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा। लेनिंग ने 133 रन बनाकर महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वाधिक 126 रन बनाने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा।

इंग्लैंड में खेले जा रही महिला एशेज सीरीज के पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम को 93 रन से अंतर से हराया जो टी20 अंतर्राष्ट्रीय में इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार है।

Powered By 

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग ने मात्र 63 गेंदो पर 17 चौकों और 7 छक्कों के दम पर 133 रन की धमाकेदार पारी खेली। लेनिंग की ये पारी महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाजी की खेली सबसे बड़ी पारी है।

आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की पिच से खुश नहीं हैं जो रूट

कप्तान लेनिंग के शतक और सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी की अर्धशतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 226 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम का शीर्ष क्रम औंधे मुंह गिरा। दोनों सलामी बल्लेबाज डेनियल वॉट और एमी जोन्स बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं तीसरे नंबर की बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट मात्र 8 रन बनाकर एलिस पैरी का शिकार हुईं।

आयरलैंड को 38 रन पर ढेर कर इंग्‍लैंड ने 143 रन से जीता लॉर्ड्स टेस्‍ट

केवल 12 रन पर तीन विकेट खोन के बाद इंग्लैंड टीम को उबरने का मौका भी नहीं मिला। इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक 33 रन लॉरेन विनफील्ड ने बनाए, जबकि नेटली साइवर ने 28 और कैथरीन ब्रेंट ने 29 रन की पारी खेली। निचले क्रम की बल्लेबाज लॉरा मार्श ने 12 गेंदो पर 25 रन जड़े लेकिन इंग्लैंड को जीत के लिए जरूरी 227 रन के लक्ष्य से आसपास भी नहीं पहुंचा सकी।

इंग्लैंड टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए और टी20 क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी हार झेली।