×

आयरलैंड को 38 रन पर ढेर कर इंग्‍लैंड ने 143 रन से जीता लॉर्ड्स टेस्‍ट

मेजबान इंग्‍लैंड की पहली पारी महज 85 रन पर ढेर हो गई थी

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jul 26, 2019, 07:14 PM (IST)
Edited: Jul 26, 2019, 07:16 PM (IST)

क्रिस वोक्‍स (17/6) और अनुभवी तेज गेंदबाज स्‍टुअर्ट ब्रॉर्ड (19/4) की घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्‍लैंड ने लॉर्डस में खेले गए एकमात्र चार दिवसीय टेस्‍ट मैच में आयरलैंड को तीसरे ही दिन 143 रन से रौंद‍ दिया।

पढ़ें: कोलंबो वनडे: परेरा का शतक, श्रीलंका ने बांग्‍लादेश को दिया 315 रन का लक्ष्‍य

मेजबान इंग्‍लैंड की ओर से रखे गए 182 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम दूसरी पारी में 15.4 ओवर में सिर्फ 38 रन ही बना सकी जो टेस्ट क्रिकेट में उसका अबतक का सबसे कम स्कोर है।

टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में किसी टीम का यह पांचवां न्‍यूनतम स्‍कोर है। न्यूजीलैंड के नाम क्रिकेट के पारंपरिक प्रारूप में सबसे कम रन (26) बनाने का रिकॉर्ड है।

उसकी ओर से सिर्फ एक बल्‍लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सका जबकि तीन बल्‍लेबाज खाता भी नहीं खोल सके।

मौजूदा विश्‍व चैंपियन इंग्‍लैंड को पहली पारी में 85 रन पर ढेर करने वाली आयरलैंड की टीम ने जवाब में 207 रन बनाए थे। ऐसे में मेहमान आयरलैंड के पास 112 रन की बढ़त थी लेकिन वे उसका फायदा नहीं उठा सके।

पढ़ें: विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच कोई मतभेद नहीं : COA

आयरलैंड की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही और उसने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। उसकी ओर से जेम्‍स मैक्‍कुल ने सबसे अधिक 11 रन बनाए जबकि मार्क आदिर ने 8 रन का योगदान दिया। एंडी बालबिर्नी 5 रन बनाकर आउट हुए वहीं केविन ओ ब्रायन और स्‍टुअर्ट थॉम्‍पसन ने चार-चार रन बनाए। कप्‍तान और ओपनर विलियन पोर्टरफील्‍ड ने 2 रन की पारी खेली।

पॉल स्‍टर्लिंग, गैरी विल्‍सन और मैकब्रायन खाता भी नहीं खोल सके।

TRENDING NOW

इससे पहले, मेजाबन टीम ने अपनी दूसरी पारी में 303 रन बनाए। दूसरी पारी में नाईटवॉचमैन के रूप में 92 रनों की दमदार पारी खेलने वाले जैक लीच को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। ब्रॉड 21 रन बनाकर नाबाद रहे थे।