×

अजहर महमूद को पाकिस्तान क्रिकेट में मिली बड़ी जिम्मेदारी, टेस्ट टीम का अंतरिम मुख्य कोच बनाया गया

वह 2016 से 2019 तक पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच भी रहे. महमूद ने मुख्य कोच के रूप में काम किया जब टीम ने अप्रैल 2024 में टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा किया था.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jun 30, 2025, 03:24 PM (IST)
Edited: Jun 30, 2025, 03:24 PM (IST)

Azhar Mahmood coach: पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद को सोमवार को पाकिस्तान की टेस्ट टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. वह अपने मौजूदा अनुबंध समाप्त होने तक इस पद पर बने रहेंगे, उनका मौजूदा अनुबंध अगले साल अप्रैल तक है.

महमूद ने पिछले साल अप्रैल 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ सभी प्रारूपों में सहायक कोच के रूप में दो साल का अनुबंध किया था. उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के जेसन गिलेस्पी (टेस्ट) और दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन (सीमित ओवर) मुख्य कोच के रूप में टीम के साथ थे, यह दोनों हालांकि बाद में अपने पद से हट गए थे.

पीसीबी ने एक बयान में कहा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अजहर महमूद को पाकिस्तान की पुरुष टेस्ट टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया। अजहर अपने मौजूदा अनुबंध के समाप्त होने तक इस भूमिका में रहेंगे.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज होगा पहला इम्तिहान

पाकिस्तान के लाल गेंद के कोच के रूप में महमूद का पहला काम मौजूदा डब्ल्यूटीसी विजेता साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की घरेलू सीरीज के लिए टीम को तैयार करना होगा, जो इस साल के अंत में होने वाली है. 2023-25 ​​डब्ल्यूटीसी चक्र में पाकिस्तान 27.98 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर रहा. पाकिस्तान ने पांच टेस्ट जीते और नौ मैच गंवाए.

TRENDING NOW

महमूद के पास कोचिंग का है लंबा अनुभव

महमूद ने पाकिस्तान के लिए 21 टेस्ट और 143 वनडे मैच खेले और 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले 1999 के पुरुष वनडे विश्व कप में उपविजेता रही टीम का हिस्सा थे. वह 2016 से 2019 तक पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच भी रहे. महमूद ने मुख्य कोच के रूप में काम किया जब टीम ने अप्रैल 2024 में टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा किया. महमूद ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के मुख्य कोच के रूप में काम करने के अलावा पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तान्स के लिए गेंदबाजी कोच के रूप में भी काम किया है.