×

टी20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर कप्तान 1,000 रन पूरे कर बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

सबसे तेजी से 1000 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले कप्तान बने पाकिस्तान के बाबर आजम।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 29, 2021 10:11 PM IST

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप मुकाबले के दौरान बतौर कप्तान 1000 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) ने भारतीय दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) का रिकॉर्ड तोड़ा।

सुपर 12 के ग्रुप 2 के 24वें मैच के दौरान अफगानिस्तान के दिए 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आजम ने बतौर टी20 कप्तान अपने 1000 रन पूरे किए। आजम 26 पारियों में ये आंकड़ा हासिल कर सबसे तेजी से 1000 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले कप्तान बने हैं। जबकि  भारतीय कप्तान कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने टी20 टीम की कप्तानी करते हुए 30 मैचों में 1,000 रन पूरे किए थे।

टी20 अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड की बात करें तो आजम ने पाकिस्तान के लिए खेले 64 मैचों की 59 पारियों में 47.83 की औसत और 129.64 की स्ट्राइक रेट से कुल 2,296 रन बनाए हैं। जिसमें 21 अर्धशतक और एक शतक शामिल है।

TRENDING NOW

वहीं टीम इंडिया के कप्तान कोहली के टी20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 90 मैचों की 85 पारियों में 52.72 की शानदार औसत और 138.56 की स्ट्राइक रेट से 3,216 रन बनाए हैं, जिसमें कुल 29 अर्धशतक शामिल हैं।