×

खराब फॉर्म से जूझ रहे लिटन दास को बांग्लादेश टीम से आउट, जकर अली को मिला मौका

श्रीलंका के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में बांग्लादेश का यह स्टार ओपनर खाता नहीं खोल सका, इससे पहले टी-20 सीरीज में उन्होंने निराश किया था

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Mar 16, 2024, 06:46 PM (IST)
Edited: Mar 16, 2024, 06:46 PM (IST)

चटगांव. बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ महत्वपूर्ण तीसरे वनडे से पहले खराब फॉर्म से जूझ रहे लिटन दास को बाहर कर दिया है. लिटन दास की जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज जकर अली को टीम में शामिल किया है.

लिटन दास को टीम से रिलीज करने का फैसला हाल ही में बल्ले से संघर्ष के बाद लिया गया है, साथ ही मौजूदा ढाका प्रीमियर लीग में मूल्यवान मैच अभ्यास हासिल करने के लिए टीम प्रबंधन की सलाह के बाद लिया गया है. यह पहली बार है कि लिटन ने 2021 के बाद से अपना स्थान खो दिया है, जब उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया था.

श्रीलंका सीरीज में फ्लॉप रहे लिटन दास

बांग्लादेश के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले लिटन दास ने श्रीलंका के खिलाफ हालिया सीरीज में निराश किया. लिटन दास श्रीलंका के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में बिना खाता खोले आउट हो गए, इससे पहले टी20 सीरीज के तीन मैचों में उन्होंने 0, 36 और 7 का स्कोर बनाया था.

जकर अली ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच में खेली थी 68 रन की पारी

जकर अली, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में 68 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, उन्हें बांग्लादेश वनडे टीम में शामिल किया गया है. लिस्ट ए क्रिकेट में जकर अली का रिकॉर्ड शानदार है और वह मिडिल ऑर्डर में टीम की पारी को संभालने की क्षमता रखते हैं.

TRENDING NOW

तीसरे वनडे के लिए बांग्लादेश टीम:

नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), अनामुल हक, सौम्य सरकार, तंजीद हसन, मुशफिकुर रहीम, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, शरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, जकर अली