आईपीएल नीलामी से पहले गरजा मैक्सवेल का बल्ला, बिग बैश लीग में जड़ा धमाकेदार अर्धशतक
मैक्सवेल ने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ मैच में 84 रनों की पारी खेली।
पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल के 11वें सीजन की नीलामी से ठीक पहले धमाकेदार पारी खेली है। बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की तरफ से खेलते हुए सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ मैच में मैक्सवेल ने शानदार अर्धशतक जड़ा। मैक्सवेल ने केवल 23 गेंदों पर 50 रन जड़ दिए। उन्होंने 178 की स्ट्राइक रेट के खेलते हुए 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 47 गेंदों पर 84 रन बनाए हैं। जिसकी मदद से मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 189 रन बनाए।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/joe-root-opts-out-of-t20i-tri-series-delay-in-ben-stokess-return-680196″][/link-to-post]
बिग शो के नाम से मशहूर मैक्सवेल काफी लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम से बाहर हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 ट्राई सीरीज खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम में उनका नाम शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के चयनकर्ताओं ने उनपर भरोसा दिखाया है। हालांकि कप्तान स्टीवन स्मिथ ने मीडिया के सामने मैक्सवेल की बल्लेबाजी तकनीकि की काफी आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि मैक्सवेल को थोड़ा और कड़ा अभ्यास करना चाहिए और बेसिक बातों पर ध्यान देना चाहिए।
हालांकि मैक्सवेल की आज की इस पारी में स्मिथ के सवालों का जवाब देने के साथ साथ आईपीएल नीलामी से पहले उनकी कीमत बढ़ा दी है। मैक्सवेल पिछले आईपीएल सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान थे लेकिन पंजाब टीम ने उन्हें रीटेन नहीं किया है। मैक्सवेल 27, 28 को बैंगलोर में होने वाली नीलामी में 2 करोड़ बेस प्राइज के साथ उतरेंगे।