×

जिसे हटाया, उसे ही वापस लेकर आए, BCCI का यह फैसला हैरान करने वाला है

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की हार के बाद बीसीसीआई ने कड़े कदम उठाए थे. अभिषेक नायर और टी. दिलीप को कोचिंग स्टाफ से हटा दिया गया था लेकिन अब बोर्ड अपने फैसले से काफी हद तक पलट गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: May 28, 2025, 11:38 AM (IST)
Edited: May 28, 2025, 11:38 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बार फिर हैरान करने वाला फैसला किया है. जिस शख्स को बोर्ड ने खराब प्रदर्शन के चलते उसके पद से हटाया था अब उसे दोबारा लेकर आए हैं.

कमाल की बात यह है कि करीब पांच महीने बाद भी दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड उसका विकल्प नहीं तलाश पाया और फिर उसी शख्स को वापस लाना पड़ा.

इंग्लैंड दौरे पर खेले जाने वाले पांच टेस्ट मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टी. दिलीप को एक बार फिर टीम इंडिया का फील्डिंग कोच बनाने का फैसला किया है. कमाल की बात यह है कि बोर्ड का कहना है कि उसे टी. दिलीप का कोई उपयुक्त विकल्प नहीं मिला.

बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद कोचिंग स्टाफ में फेरबदल किया था. तब दिलीप के साथ ही अभिषेक नायर को हटाने का फैसला किया गया था.

मामले को करीब से जानने वाले एक सूत्र के हवाले से पीटीआई ने बताया, ‘दिलीप एक अच्छे कोच हैं जिन्होंने तीन साल (2021 से) से अधिक समय तक टीम के लिए अच्छा काम किया. वह इनमें से ज्यादातर क्रिकेटरों को बहुत करीब से जानते हैं इसलिए उन्हें एक बड़ी सीरीज (इंग्लैंड के खिलाफ) के लिए टीम में शामिल करना अच्छा ही होगा.’

बीसीसीआई नए फील्डिंग कोच के रूप में किसी विदेशी को लाने के लिए बहुत उत्सुक था लेकिन बोर्ड निश्चत समय में ऐसा नहीं कर सका. सूत्र ने कहा, ‘इसलिए इस समय कोई नया नाम लाने का कोई मतलब नहीं है और दिलीप खिलाड़ियों के बीच भी बहुत लोकप्रिय हैं.’

अपने पिछले कार्यकाल के दौरान दिलीप ने पहले कुछ लोकप्रिय सुझाव पेश किए थे जैसे कि मैच के दिन बेस्ट फील्डर को मेडल देना या उन मेडल को बांटने के लिए कुछ दिग्गज हस्तियों को लाना.

नवनियुक्त टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और रिजर्व बल्लेबाज बी साई सुदर्शन छह जून से शुरू होने वाले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत-ए के दूसरे चार दिवसीय मैच से चूक सकते हैं.

ये दोनों गुजरात टाइटन्स का हिस्सा हैं. अगर गुजरात टाइटंस तीन जून को अहमदाबाद में होने वाले फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ कर जाता है तो गिल और सुदर्शन दोनों के लिए मैच से पहले भारत ए में शामिल होना मुश्किल होगा.

इसके अलावा उन्हें इंग्लैंड में अलग-अलग परिस्थितियों के हिसाब से जल्दी से जल्दी लाल गेंद के फॉर्मेट में ढलना होगा. ये दोनों 30 मई को लायंस के खिलाफ शुरू होने वाले भारत ए के पहले चार दिवसीय मैच में भी नहीं खेल पाएंगे.

TRENDING NOW

भारत ए के कोच भारत के पूर्व खिलाड़ी ऋषिकेश कानिटकर होंगे और उन्हें रेयान टेन डोएशे (बल्लेबाजी कोच) और ट्रॉय कूली (गेंदबाजी कोच) का साथ मिलेगा.