×

IPL में आएगा 'पावर प्लेयर' नियम; मैच के बीच में ला सकेंगे नया खिलाड़ी

बीसीसीआई अगले आईपीएल सीजन में नया नियम लाने पर विचार कर रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Published: Nov 04, 2019, 03:18 PM (IST)
Edited: Nov 04, 2019, 03:46 PM (IST)

बीसीसीआई दुनिया की सबसे सफल क्रिकेट लीगों में शामिल आईपीएल में बड़ा बदलाव करने की योजना बना रही है। बोर्ड लीग के अगले सीजन में ‘पावर प्लेयर’ का नियम लाने पर विचार कर रही है। इस नियम के तहत टीम मैच में कभी भी विकेट गिरने के बाद या ओवर खत्म के बाद खिलाड़ी को बदल सकती हैं।

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि इस विचार को मंजूरी तो मिल गई है, लेकिन इस पर मंगलवार को मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में होने वाली आईपीएल गवर्निग काउंसिल की बैठक में विस्तृत चर्चा की जाएगी।

अधिकारी ने कहा, “हम ऐसी स्थिति पर विचार कर रहे हैं जहां टीमों को प्लेइंग-11 के बजाए 15 खिलाड़ियों को चुनना हो और एक खिलाड़ी को मैच के दौरान कभी भी विकेट गिरने के बाद या ओवर खत्म होने के बाद बदला जा सके। हम इसे आईपीएल में लाने की सोच रहे हैं लेकिन आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस नियम को लागू करना सही होगा।”

‘DRS जैसी चीजों को समझने के लिए रिषभ पंत को समय देने की जरूरत’

अधिकारी से जब पूछा गया इससे मैच पर किस तरह का असर होगा, तो उन्होंने कहा कि ये नियम मैच का नतीजा बदल सकता है और दोनों टीमों के लिए हटकर सोचने तथा रणनीति बनाने को बढ़ावा देगा।

अधिकारी ने कहा, “सोचिए की आपको छह गेंदों पर 20 रन चाहिए और आंद्रे रसेल बाहर बैठे हैं क्योंकि वह पूरी तरह से फिट नहीं और अंतिम-11 का हिस्सा नहीं थे। लेकिन अब, इस नियम से वह ऐसी स्थिति में मैदान पर आ सकते हैं और बड़े शॉट लगाकर मैच बदल सकते हैं।”

कृष्णप्पा गौतम ने एक ओवर में जड़े तीन छक्के; दिनेश कार्तिक ने लिया शानदार कैच

उन्होंने कहा, “इसी तरह आपको आखिरी ओवर में अगर आपको छह रन बचाने हैं और आपके पास जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी डग-आउट में बैठा है। तो कप्तान क्या करेगा? वह बुमराह को 19वां ओवर खत्म होने के बाद लेकर आएगा और फिर आप जानते ही हैं। इस नियम में मैच को बदलने का दम है।”

TRENDING NOW

आईपीएल की गर्विनंग काउंसिल की बैठक में इस नियम के अलावा सदस्य 2019 आईपीएल की समीक्षा करेंगे। साथ ही इस बात पर भी चर्चा होगी कि आगामी सीजन को और लोकप्रिय कैसे बनाया जाए।