×

बढ़ेगा रोहित-विराट का इंतजार, भारत के इस दौरे पर छाए संशय के बादल

भारत को अगले महीने अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करना है. लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से इसकी पुष्टि अभी तक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को नहीं की गई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jul 01, 2025, 11:50 AM (IST)
Edited: Jul 01, 2025, 11:52 AM (IST)

भारतीय टीम को अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करना है. लेकिन जिस तरह का राजनीतिक माहौल फिलहाल दोनों देशों के बीच में है, उसे देखकर अभी इसे लेकर कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम का कहना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी तक इस दौरे की पुष्टि नहीं की है. उनका कहना है कि बीसीसीआई इस दौरे पर भारत सरकार से चर्चा करने के बाद ही कोई फैसला लेगा.

इस दौरे पर छाई अनिश्चितता से विराट कोहली और रोहित शर्मा के फैंस की धड़कनें भी बढ़ गई होंगी. रोहित और विराट ने टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से संन्यास ले लिया है. वे दोनों सिर्फ वनडे खेलते हैं. भारत को 2027 में वनडे वर्ल्ड कप खेलना है और इन दोनों का लक्ष्य इस टूर्नामेंट में खेलने का है. और उससे पहले भारत को बहुत कम ODI खेलने हैं.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की छह घंटे तक चली मीटिंग के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अमिनुल ने कहा, ‘मैंने पहले ही बीसीसीआई से बात कर ली है. चर्चा काफी सकारात्मक रही है. हम सकारात्मक हैं. यह सीरीज अगले महीने होनी है लेकिन वे (बीसीसीआई) सरकार के कुछ फैसलों का इंतजार कर रहे हैं.’

उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को बताया है कि भारत अगर अगस्त में दौरा नहीं करता है तो वह अगले उपलब्ध विंडो में बांग्लादेश आएगा. इस दौरे पर अनिश्चितता क्यों है इस लेकर कोई कारण नहीं बताया गया.

उन्होंने कहा, ‘बातचीत जारी है. अगर किसी कारण से वे नहीं आते हैं तो अगली उपलब्ध विंडो पर वे बांग्लादेश आएंगे. हम इसी विंडों में खेलने को लेकर आशांवित हैं. मैं इसके अलावा और कुछ नहीं कह सकता कि वे काफी प्रफेशनल और सहयोगी हैं.’

TRENDING NOW

अप्रैल में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की थी कि भारत 17, 20 और 23 अगस्त को तीन वनडे और 26, 29 और 31 अगस्त को तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगा. ये मुकाबले मीरपुर और चिटगांव में खेले जाएंगे.