स्टोक्स में है काबलियत दोबारा 258 रनों की पारी खेलने की : ट्रेवर बेलिस

24 वर्षीय स्टोक्स बाएं हाथ के बल्लेबाज है इसके साथ ही साथ स्टोक्स दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भी हैं।

By Cricket Country Staff Last Updated on - January 8, 2016 10:59 AM IST
बेन स्टोक्स © Getty Images
बेन स्टोक्स © Getty Images

इंग्लैड क्रिकेट टीम के कोच ट्रेवर बेलिस का मनना है कि टीम के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 258 रनों की पारी को दोहराने की काबिलियत रखते हैं। अभी हाल ही में ड्रॉ हुए दूसरे टेस्ट मैच में स्टोक्स ने टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 250 रन बनाए थे। उन्होंने इसके लिए महज 198 गेंदों का सामना किया था।
अपनी शानदार पारी के बाद स्टोक्स ने कहा था, “मैं शायद दोबारा ऐसी पारी नहीं खेल पाऊं।” लेकिन बेलिस ऐसा नहीं सोचते। समाचार चैनल बीबीसी से गुरुवार को उन्होंने कहा, “यह आखिरी बार नहीं है। यह मुमकिन है कि स्टोक्स ऐसा दोबारा कर सकते हैं। वह अपने करियर के शीर्ष पर हैं।” ये भी पढ़ें: ऐसा क्या हुआ जब एक रिपोर्टर के सवाल से भड़के अफरीदी

मैच के दौरान स्टोक्स ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज तेम्बा बवुमा को अपशब्द कहे थे। इस पर बेलिस ने स्टोक्स का बचाव किया है। उन्होंने कहा, “वह जुनूनी खिलाड़ी हैं। अनुभव के साथ वह इन सब पर काबू पा लेंगे।” आपको बता दें इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच जीत कर श्रृंखला में 1-0 से आगे है। 24 वर्षीय स्टोक्स बाएं हाथ के बल्लेबाज है इसके साथ ही साथ स्टोक्स दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भी हैं। 21 टेस्ट मैच में इन्होंने 1282 रन बनाए हैं और टेस्ट क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए इन्होंने 258 रन बनाए हैं। अपने टेस्ट करियर में इन्होंने 3 शतक व 5 अर्द्धशतक भी लगाए है। ये भी पढ़ें: यासिर शाह के अस्थायी प्रतिबंध खिलाफ अपील करेगा पीसीबी

Powered By 

एकदिवसीय क्रिकेट में इन्होंने 34 मैच खेले है जिसमें स्टोक्स ने 544 रन बनाए है और अपना सर्वाधिक 70 रन के पारी खेली है। इनमें इनके दो अर्द्धशतक शतक भी शामिल हैं।