×

ऐसा क्या हुआ जब एक रिपोर्टर के सवाल से भड़के अफरीदी

अपने फैन्स के बीच इन्हें अपने उम्दा पारियों के लिए भी पसंद किया जाता है इसके साथ ही साथ अपने फैन्स के बीच इन्हें बूम बूम अफरीदी के नाम से जाना जाता हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 7, 2016 5:47 PM IST

शाहिद अफरीदी © Getty Images
शाहिद अफरीदी © Getty Images

पाकिस्तानी विस्फोटक बल्लेबाज व टी-20 कप्तान शाहिद अफरीदी अपने आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। अपने फैन्स के बीच इन्हें अपने उम्दा पारियों के लिए भी पसंद किया जाता है इसके साथ ही साथ अपने फैन्स के बीच इन्हें बूम बूम अफरीदी के नाम से जाना जाता हैं लेकिन ऐसा कम ही देखा गया है जब अफरीदी किसी बात को लेकर नाराज हुए हो। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शाहिद अफरीदी का गुस्सा लाहौर में देखने को मिला जब एक रिपोर्टर से बहस के दौरान अफरीदी प्रेस कांफ्रेंस के बीच से ही उठकर चले गए। अफरीदी की इस प्रतिक्रिया का विरोध करते हुए मीडिया ने इस ऑलराउंडर से माफी की मांग की है। यह घटना उस वक्त की है जब एक टीवी पत्रकार ने कप्तान अफरीदी से टी-20 विश्व कप को लेकर सवाल पूछे। पत्रकार ने अफरीदी से पूछा ‘आपकी कप्तानी में टीम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा। आप जिस तरह से कप्तानी करते हैं क्या उसमें बदलाव की जरूरत है।’ ये भी पढ़ें: क्या इस तेज गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को डरा पाएंगे कंगारू?

इस सवाल को सुनते ही अफरीदी गुस्से में आ गए और सवाल को घटिया बताते हुए प्रेस कांफ्रेंस से उठ कर चले गए। इस घटना से नाराज पत्रकारों ने टीम के ड्रेसिंग रूम के बाहर जमकर विरोध किया और कप्तान से माफी की मांग भी की। ये भी पढ़ें: डेविड वार्नर ने जमाया शानदार शतक, सिडनी टेस्ट ड्रॉ

TRENDING NOW

आपको बता दें इससे पहले पाकिस्तान के टी-20 कप्तान शाहिद अफरीदी ने ट्विटर पर विवादास्पद तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का स्वागत करते हुए लिखा था कि सच बोलने के कारण उन्हें दूसरा मौका मिलना चाहिये। आमिर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम में वापसी की है। अफरीदी ने ट्विटर पर लिखा था – ‘हम सभी को आगे बढ़ने की जरूरत है और मैं आमिर के साथ हूं। मुझे उम्मीद है कि वह पूरी लगन और प्रतिबद्धता से पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा करेगा।’