×

यासिर शाह के अस्थायी प्रतिबंध खिलाफ अपील करेगा पीसीबी

पीसीबी ने दावा किया कि यासिर ने अनजाने में ले ली थी प्रतिबंधित दवा

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - January 8, 2016 10:20 AM IST

यासिर शाह के अस्थायी प्रतिबंध खिलाफ अपील करेगा पीसीबी © Getty Images
यासिर शाह के अस्थायी प्रतिबंध खिलाफ अपील करेगा पीसीबी © Getty Images

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को कहा कि वह लेग स्पिनर यासिर शाह पर डोपिंग नियमों के उल्लंघन के तहत लगाए गए अस्थायी प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेगा। पीसीबी ने कहा कि शाह ने गलती से अपनी पत्नी की रक्तचाप की दवा ले ली थी। संयुक्त अरब अमीरात में नबंवर में इग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान शाह डोपिंग की जांच में दोषी पाए गए थे। वेबसाइट क्रिकेट डॉट कॉम एयू ने पीसीबी के अध्यक्ष शाहयार खान के हवाले से लिखा है, “यासिर शाह की पत्नी रक्तचाप की मरीज हैं उन्होंने गलती से बिना यह जाने कि उसमें प्रतिबंधित पदार्थ मौजूद है अपनी पत्नी की दवा ले ली थी।” ALSO READ: बारिश ने तोड़ा ऑस्ट्रलियाई टीम का नंबर एक बनने का सपना

TRENDING NOW

खान ने कहा है कि शाह ने ऐसा जानबूझ कर नहीं किया है। उन्होंने कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि उन्होंने ऐसा जानबूझकर नहीं किया, वह सीधे इंसान हैं और यह सब अनजाने में हो गया।” पीसीबी अध्यक्ष ने कहा है कि वह जल्द ही शाह पर लगाए गए अस्थायी प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेंगे। उन्होंने कहा, “हमारे पास दवा को लेकर जो शुरुआती जानकारी आई थी वह पूरी नहीं थी। अब हमारे पास पूरी जानकारी है और हमारे चिकित्सकों ने यह तय किया है कि हम दूसरी जांच की मांग करेंगे।” उन्होंने कहा,”हम शाह की तरफ से अपील दायर करेंगे। हमें उम्मीद है कि उनको ज्यादा सजा नहीं मिलेगी क्योंकि उन्होंने यह सब अनजाने में किया। यासिर शाह को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 27 दिसंबर को डोपिंग नियमों के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था। ALSO READ: फायरफैक्स मीडिया पर कानूनी कार्रवाई करेंगे क्रिस गेल