×

फायरफैक्स मीडिया पर कानूनी कार्रवाई करेंगे क्रिस गेल

फायरफैक्स मीडिया की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट को सिरे से नकारते हुए गेल ने इसे बेबुनियाद बताया

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 7, 2016 12:44 PM IST

साल की शुरूआत में ही गेल को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा © Getty Images
साल की शुरूआत में ही गेल को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा © Getty Images

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल इस समय गलत कारणों से चर्चा में बने हुए हैं और उन्होने फायरफैक्स मीडिया के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्णय लिया है। मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया में मशहूर ऑस्ट्रेलियाई टी20 लीग बिश बैश खेल रहे गेल ने सिडनी के एक शीर्ष वकील को इस मुद्दे की देख रेख के लिए रखा है। फायरफैक्स मीडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में आईसीसी विश्व कप 2015 के दौरान एक ऑस्ट्रेलियाई महिला के सामने गेल द्वारा जानबूझकर खुद को तौलिया खोलकर दिखाने की खबर दी थी। इस खबर को पूरे विश्व की मीडिया ने अपने-अपने माध्यम से दिखाया और इस खबर के कारण गेल को चारों तरफ से आलोचना झेलनी पड़ी। ALSO READ: विश्व कप 2015 के दौरान भी क्रिस गेल ने की थी महिला कर्मचारी के साथ शर्मनाक हरकत

TRENDING NOW

गेल के मैनेजमेंट ने कहा कि गेल ने इस तरह के किसी भी आरोप को सिरे से नकार दिया है। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज गेल ने फायरफैक्स मीडिया के खिलाफ मानहानि की कार्यवाही के लिए एक मशहूर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया वकील मार्क ओ-ब्रायन को अपने साथ जोड़ा है। गौरतलब है कि फायरफैक्स मीडिया ने अपनी एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में यह दावा किया था कि गेल पवेलियन में थे जबकि उनकी टीम बाहर ट्रेनिंग कर रही थी। एक महिला जो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के साथ काम करती थी खाने की तलाश में ड्रेसिंग रूम में गई जहां उस महिला को टॉवल में लिपटे गेल और एक अन्य खिलाड़ी मिले। इसके बाद गेल ने अपने शरीर से टॉवल को जरा सा हटाया और अपने अंगों को दिखाते उस महिला से पूछा क्या तुम इसे ढूढ रही हो। ALSO READ: महिला एंकर से फ्लर्ट करने की सजा, क्रिस गेल पर लगा जुर्माना