×

BGT: मेलबर्न में 14 साल से सिर्फ 3 बार हारी है ऑस्ट्रेलिया, फिर भी MCG टेस्ट में भारत का पलड़ा है भारी

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया टीम पिछले 14 साल में सिर्फ 3 बार टेस्ट में हारी है. फिर भी इस मैदान पर टीम इंडिया को फेवरेट माना जा रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - December 24, 2024 4:50 PM IST

IND vs AUS MCG Stats: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जारी है. दोनों टीमों के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की शुरुआत होने वाली है. इस मुकाबले के लिए दोनों टीम जमकर तैयारियां कर रही है.

मेलबर्न के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का शुरुआत से बोलबाला रहा है. पिछले 14 साल के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो कंगारू टीम इस मैदान पर टेस्ट में काफी आगे रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 14 साल में मेलबर्न में सिर्फ 3 टेस्ट मैच हारी है. ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी होने के बाद भी भारतीय टीम मेलबर्न में मजबूत मानी जा रही है. हम आपको बताएंगे भारत की स्थिति कैसे मेलबर्न में मजबूत मानी जा रही है.

इसे भी पढ़ें: AUS vs IND: टीम इंडिया ने की क्या कमाल की ड्रिल, 300 डॉलर जीतकर खुश हो गए ध्रुव जुरेल

पिछले 14 साल में कंगारू का पलड़ा भारी

मेलबर्न के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम में साल 2010 से 14 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें ऑस्ट्रेलियाई टीम को सिर्फ 3 मैच में हार मिली है जबकि 9 मैच में टीम को दमदार जीत मिली है. ऑस्ट्रेलिया के दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. कंगारू टीम के मेलबर्न के यह रिकॉर्ड बताते हैं कि उन्हें उनके इस मैदान पर हराना काफी मुश्किल हैं. ऐसे में भारत को मेलबर्न में कंगारुओं से कड़ी टक्कर मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: फैंस को लगा बड़ा झटका, BGT में नहीं होगी शमी की वापसी; सामने आई बड़ी जानकारी

TRENDING NOW

भारत क्यों है मेलबर्न में फेवरेट

ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड मेलबर्न में काफी अच्छा है. फिर भी भारत इस मैदान पर बॉक्सिंग डे में फेवरेट मानी जा रही है. इसका कारण भारत का मेलबर्न में प्रदर्शन है. ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न के मैदान पर पिछले 14 साल में तीन हार मिली है. इसमें दो बार कंगारू टीम भारत ने मात दी है. भारत ने मेलबर्न में साल 2018 में और साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. भारत के मेलबर्न में पिछले दो मैच के प्रदर्शन को देखते हुए ही टीम इंडिया का पलड़ा बॉक्सिंग डे में भारी माना जा रहा है. भारत अपने मेलबर्न के रिकॉर्ड को और भी बेहतर करना चाहेगा और फिर से ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर हराने उतरेगा.