×

बुकी संजीव चावला का खुलासा, सभी मैच होते हैं फिक्‍स, इसमें अंडरवर्ल्‍ड की सीधी भूमिका

वर्ष 2000 के मैच फिक्सिंग कांड में बुकी संजीव चावला को फरवरी महीने में प्रत्‍यर्पण के माध्‍यम से लंदन से भारत लाया गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Jun 09, 2020, 01:24 PM (IST)
Edited: Jun 09, 2020, 01:24 PM (IST)

मैच फिक्सिंग के मामले में प्रत्‍यपर्ण के माध्‍यम से लंदन से भारत लाए गए सट्टेबाज संजीव चावला एक के बाद एक नए खुलासे कर रहे हैं. संजीव चावला ने दिल्‍ली पुलिस की जांच में ऐसी-ऐसी बातें बताई हैं जिसे जानकार आप कोरोनावायरस के इस दौर में क्रिकेट से हमेशा के लिए सोशल डिस्‍टेंसिंग बना लें.

संजीव चावला वह व्‍यक्ति है जिसने साउथ अफ्रीका के तत्‍कालीन कप्‍तान हेंसी क्रोनिए के साथ मिलकर भारत-साउथ अफ्रीका मैच फिक्‍स किया था. दिल्‍ली पुलिस द्वारा दोनों की साठगांठ का खुलासा करने के बाद संजीव चावला लंदन भाग गया था. हेंसी क्रोनिए पर क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने आजीवन बैन लगा दिया था. क्रोनिए की बाद में एक विमान हादसे में मृत्‍यु हो गई थी.

जी न्‍यूज के रिपोर्टर ने संजीव चावला द्वारा दिल्‍ली क्राइम ब्रांच को दिए अपने लिखित बयान की कॉपी पढ़ी है. संजीव चावला ने अपने बयान में दावा किया है कि जो भी क्रिकेट मैच लोग देखते हैं वो सभी फिक्स होते हैं. ये ठीक वैसा ही है जैसे आप किसी और के द्वारा निर्देशित कोई फिल्म देखते हैं. जिसकी पटकथा पहले ही लिखी जा चुकी होती है.

चावला का ये भी कहना है कि इसमें बड़े गिरोह यानी सिंडीकेट और अंडरवर्ल्ड शामिल है. ये सब करने वाले खतरनाक लोग हैं और अगर उन्होंने इस बारे में कुछ भी कहा तो उनकी हत्या कर दी जाएगी.

TRENDING NOW

संजीव चावला ने ये खुलासा भी किया है कि इस मामले की जांच कर रहे क्राइम ब्रांच के डीसीपी डॉक्टर जी रामगोपाल की जान को भी इस सिंडीकेट और अंडरवर्ल्ड माफियाओं से खतरा है. डीसीपी गोपाल वही पुलिस अधिकारी हैं जो अपनी टीम के साथ संजीव चावला को लंदन से भारत लेकर आए थे.