×

विराट कोहली की 'कमजोरी' पर ब्रेट ली ने दिया बड़ा बयान

ब्रेट ली ने बारतीय टीम के तेज गेंदबाजों की भी तारीफ की

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - August 4, 2017 9:35 AM IST

विराट कोहली और ब्रेट ली © Getty Images
विराट कोहली और ब्रेट ली © Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। साथ ही ब्रेट ली ने ये भी कहा कि ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदें पहले कोहली की कमजोरी हुआ करती थीं लेकिन अब उन्होंने अपनी इस कमजोरी को दूर कर लिया है। ब्रेट ली ने कहा, ‘कोहली की तकनीक बेहतरीन है। वो शानदार बल्लेबाज हैं। पिछले कुछ सालों में उन्होंने बल्लेबाजी में काफी सुधार किया है और अब उसकी तकनीक काफी अच्छी हो गई है। ये भी पढ़ें: कोलंबो टेस्ट: चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे के शतक की बदौलत भारत ने पहले दिन बनाए 344/3

ब्रेट ली ने आगे कहा, ”कुछ साल पहले तक कहा जाता था कि वो विकेट के पीछे कैच दे देते हैं। एक गेंदबाज के रूप में आप कुछ साल पहले तक ऐसा कर सकते थे लेकिन अब उन्होंने इसे बदल दिया है। वो रनों के लिए भूखे हैं। हां वो प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन उनकी मानसिक मजबूती, रनों की भूख के कारण ही वो आज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। हमने अभी कोहली का सर्वश्रेष्ठ नहीं देखा है। अभी उन्हें काफी सालों तक खेलना है। वो अभी युवा खिलाड़ी हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ आना बाकी है।’’

TRENDING NOW

साथ ही ब्रेट ली ने भारतीय टीम की गेंदबाजी की भी तारीफ की और कहा कि भारत में तेज गेंदबाजों की अच्छी फौज तैयार हो रही है। ब्रेट ली ने कहा, ”मोहम्मद शमी बेहतरीन गेंदबाज हैं और जिस दिन वो फिट रहते हैं उनसे अच्छा और खतरनाक गेंदबाज कोई हीं है। वो लगातार 140 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। भारतीट टीम के पास अच्छे गेंदबाज हैं और यही वजह है कि भारत बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है।” आपको बता दें कि फिलहाल भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर हैं। भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है और पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 344 रन बना लिए हैं।