×

पूर्व पेसर ब्रेट ली बोले-सर डॉन ब्रैडमैन की तरह बन सकते हैं स्टीव स्मिथ

कहा-कोहली तकनीकी रूप से शानदार बल्लेबाज हैं। वह अपने करियर कि शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: May 26, 2020, 03:44 PM (IST)
Edited: May 26, 2020, 03:44 PM (IST)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) का मनना है कि उनके हमवतन स्टीवन स्मिथ (Steve Smith), दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन (Sir Don Bradman) जितने अच्छे बल्लेबाज बन सकते हैं। ली जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज पम्मी म्बांगवा के साथ इंस्टाग्राम लाइव के दौरान बातचीत कर रहे थे।

…जब सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ ने 318 रन की साझेदारी बना CWC 1999 में कर दी थी श्रीलंका की छुट्टी

म्बांगवा ने जब ली से स्मिथ और भारतीय कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli) के बीच किसी एक का चयन करने के लिए कहा तो ली ने कहा, ‘दोनों अलग-अलग खिलाड़ी हैं। कोहली तकनीकी रूप से शानदार बल्लेबाज हैं। वह अपने करियर कि शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। दोनों ही बेहतरीन बल्लेबाज हैं। वह अपनी टीम के महान कप्तान भी हैं।’

उन्होंने कहा, ‘स्टीव स्मिथ पिछले कुछ सालों में कई चीजों से गुजर चुके हैं। उन्होंने पिछले 12 महीनों में जिस तरह से खेला है, वह बहुत ही शानदार है।’

श्रीलंकाई क्रिकेटर पर कॉन्ट्रेक्ट गंवाने का खतरा, जानिए वजह

TRENDING NOW

बकौल ली, ‘इस समय मैं कोहली के ऊपर स्मिथ को चुनूंगा क्योंकि स्मिथ ने बुरे दौर से गुजरने के बाद शानदार वापसी की है। दोनों महान खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि स्मिथ, डॉन ब्रैडमैन की तरह एक शानदार बल्लेबाज हो सकते हैं।’