This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
PSL का बजट बढ़ा, हेयर ड्रायर नहीं अब शाहीन अफरीदी को सीधा दे दिया..., इसकी कीमत है...
पाकिस्तान सुपर लीग में एक बार फिर गिफ्ट चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बार शाहीन अफरीदी को खास तोहफा मिला है.
Written by Saurav Kumar
Published: Apr 21, 2025, 09:55 PM (IST)
Edited: Apr 21, 2025, 09:56 PM (IST)

IPhone 16 for Shaheen Afridi: आईपीएल के बीच पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन जारी है. बीते दिनों यह लीग काफी चर्चा में बना हुआ था. इस चर्चा का कारण यहां होने वाले मुकाबले नहीं बल्कि लीग में फ्रेंचाइजी द्वारा खिलाड़ियों को दी जाने वाले गिफ्ट थे.
कुछ समय पहले पीएसएल में कराची किंग्स ने अपने खिलाड़ी जेम्स विंस को गिफ्ट में हेयर ड्रायर दिया था. जिसके बाद फ्रेंचाइजी और लीग का जमकर मजाक बना था. अब एक बार फिर एक फ्रेंचाइजी ने ऐसा गिफ्ट दिया है जो चर्चा में आ गया है. हालांकि इस बार गिफ्ट में हेयर ड्रायर नहीं बल्कि एक गोल्डन आईफोन दिया गया है. यह गिफ्ट लाहौर क्लंदर्स के कप्तान शाहीन अफरीदी को मिला है.
शाहीन अफरीदी को मिला आईफोन
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की फ्रेंचाइजी लाहौर क्लंदर्स ने अपने कप्तान को 16 कैरेट गोल्ड का आईफोन 16 गिफ्ट किया. जब शाहीन को यह तोहफा दिया गया तो टीम के सभी खिलाड़ी काफी खुश थे और उन्होंने इसका भरपूर जश्न मनाया. शाहीन को मिला यह गिफ्ट पूरी टीम को हैरान कर गिया. सोशल मीडिया पर इस गिफ्ट का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सैम बिलिंग्स ने जो रिएक्शन दिया है वो बताता है कि ये तोहफा कितना शानदार था.
पाकिस्तान सुपर लीग में फ्रेंचाइजी द्वारा इतने महंगे गिफ्ट दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने पीएसएल का मजा लिया. फैंस ने कहा कि लगता है पाकिस्तान सुपर लीग का बजट बढ़ गया है. कुछ फैंस ने शाहीन को मुबारकबाद भी कहा.
The iPhone has landed 📱😉
Our Captain Qalandar receives a gift he’s worthy of 💛🤴🏽
A custom 24K Gold-plated IPhone 16 Pro, made just for Lahore Qalandars’ main man, Shaheen! pic.twitter.com/PYigEiJvRR— Lahore Qalandars (@lahoreqalandars) April 20, 2025TRENDING NOW
आईपीएल से हमेशा होती है पीएसएल की तुलना
पाकिस्तान सुपर लीग हमेशा से अपने लीग की तुलना आईपीएल से करती है. हालांकि आईपीएल के सामने पाकिस्तान सुपर लीग कहीं पर नहीं टिकता है. कुछ समय पहले ही सैम बिलिंग्स से आईपीएल और पाकिस्तान सुपर लीग कौन बेहतर है यह सवाल पाकिस्तानी मीडिया ने किया था. जिसपर सैम बिलिंग्स ने अपने जवाब से पाकिस्तानी मीडिया को चुप करा दिया था. उन्होंने कहा था कि आईपीएल के सामने पाकिस्तान सुपर लीग कुछ नहीं है. आईपीएल दुनिया की सबसे शानदार लीग है.