धोनी के धुरंधरों को इस आईपीएल में पड़े सबसे ज्यादा छक्के
आईपीएल 2018 अब धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर आगे बढ़ रहा है। इस सीजन में अबतक के 39 मैच पूरी हो चुके हैं। आज किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स की टीम जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सीजन का चालीसवां मुकाबला खेलेंगी। मौजूदा समय में 10 मुकाबले खेलने के बाद आठ जीत के…
आईपीएल 2018 अब धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर आगे बढ़ रहा है। इस सीजन में अबतक के 39 मैच पूरी हो चुके हैं। आज किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स की टीम जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सीजन का चालीसवां मुकाबला खेलेंगी। मौजूदा समय में 10 मुकाबले खेलने के बाद आठ जीत के साथ हैदराबाद अंततालिका में टॉप पर है। इतने ही मैच खेलकर चेन्नई सुपर किंग्स ने सात मुकाबले जीते हैं और वो दूसरे स्थान पर है। दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदें ना के बराबर ही हैं।
दो साल के बैन के बाद वापसी कर रही महेंद्र सिंह धोनी की टीम का परफार्मेंस भले ही इस टूर्नामेंट में लाजवाब रहा हो, लेकिन बात अगर मैदान पर मार पड़ने की हो तो चेन्नई ने बैंगलोर को छोड़कर बाकी छह टीमों को पीछे छोड़ दिया है। इस आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स ने 89-89 छक्के खाए हैं। जो बाकी किसी भी आईपीएल टीम से ज्यादा है। इन दोनों टीम में फर्क केवल इतना है कि चेन्नई की टीम ने छक्के खाने के साथ-साथ विरोधी टीमों के खिलाफ छक्के बनाए भी हैं। अच्छे प्रदर्शन के कारण उनका प्लेऑफ में जगह बनाना लगभग तय नजर आ रहा है। इस आईपीएल में दूसरे नंबर पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने 88 छक्के खाए हैं। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स को 68 छक्के पड़े।
पंजाब और हैदराबाद सबसे किफायती
छक्के खाने की कड़ी में सबसे किफायती टीम किंग्स इलेवन पंजाब रही है, जिनको केवल 45 छक्के पड़े। इसके बाद दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की बॉल पर इस आईपीएल में केवल 48 छक्के पड़े। राजस्थान के गेंदबाजों को 51 ओर मुंबई के गेंदबाजों को 68 छक्के पड़े।