×

Ranji Trophy: बल्लेबाज देखता ही रह गया, सकारिया की गेंद विकेट ले उड़ी- वीडियो

चेतन सकारिया ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर बंगाल की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 16, 2023 1:16 PM IST

कोलकाता: रणजी ट्रॉफी 2022-23 का फाइनल गुरुवार से कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर खेला जा रहा है. सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने बंगाल के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उनादकट अभी हाल तक भारतीय टीम के साथ थे लेकिन रणजी ट्रॉफी फाइनल से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया. सौराष्ट्र की टीम ने अच्छी शुरुआत की और पहले ही ओवर में कप्तान ने अभिमन्यु ईश्वरन को आउट कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद कमाल किया युवा पेसर चेतन सकारिया ने.

24 साल के इस युवा खिलाड़ी ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर बंगाल की पारी को पूरी तरह से पटरी से उतार दिया. उनकी स्विंग होती गेंदों के सामने बल्लेबाज काफी परेशान नजर आए.

मैच के दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर कामयाबी हासिल की. सकारिया की यह गेंद शानदार थी. गेंद ऑफ स्टंप के आसपास गुड लेंथ पर पिच हुई और फिर बाहर की ओर निकली. बल्लेबाज सुमंता गुप्ता पूरी तरह स्क्वेअर हो गए. गुप्ता ने गेंद को खेलने की कोशिश की. गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और शेल्डन जैक्सन ने पहली स्लिप में आसान सा कैच लपका.

ओवर की चौथी गेंद- कमाल की गेंद. ऐसी गेंद देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. भले ही आप किसी भी टीम के फैन हों. सुदीप कुमार घरामी खाता भी नहीं खोल पाए. यह गेंद टप्पा लगने के बाद अंदर आई. बल्लेबाज गेंद की लाइन को पकड़ नहीं पाए. उन्हें लगा कि टप्पा लगने के बाद गेंद ऐंगल के साथ बाहर निकलेगी. लेकिन सकारिया की रणनीति कुछ अलग थी. बल्लेबाज ने कोई शॉट खेलने की कोशिश नहीं की और गेंद जाकर ऑफ स्टंप से लगी.

TRENDING NOW

खबर लिखे जाने तक बंगाल ने 61 रन पर पांच विकेट गंवा दिए हैं. सकारिया और उनादकट ने दो-दो विकेट लिए हैं और एक विकेट चिराग जानी ने लिया.