×

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा ने पूरे किए 10,000 रन

पुजारा ने इंडिया ब्लू की ओर से खलेते हुए पहले दिन 111* रन बना लिए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - September 11, 2016 10:08 AM IST

पुजारा ने अपने 129वें मैच में 10,000 रन पूरे किए © AFP
पुजारा ने अपने 129वें मैच में 10,000 रन पूरे किए © AFP

भारतीय टेस्ट टीम के नियमित खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने दिलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में इंडिया ब्लू की ओर से खेलते हुए इंडिया रेड के खिलाफ अपने प्रथम श्रेणी करियर के 10,000 रन पूरे किए। इस दौरान उन्होंने अपना 33वां प्रथम श्रेणी शतक भी जड़ा। इंडिया ब्लू की ओर से बल्लेबाजी करने के लिए पुजारा तीसरे नंबर पर आए। दिन के खेल की समाप्ति पर वह 111 रनों के स्कोर पर नाबाद हैं। मैच के पहले पुजारा के नाम 129 मैचों में 9,981 प्रथम श्रेणी रन थे जिसमें 32 शतक शामिल थे। पुजारा के शतक की बदौलत इंडिया ब्लू ने मैच के पहले ही दिन 3 विकेट पर 362 रन बना दिए हैं। पुजारा ने अपना 33वां शतक 153 गेंदों में पूरा किया जिसमें 12 चौके शमिल रहे। इस साल के दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में उनका यह दूसरा शतक भी है। फुल क्रिकेट अपडेट, दिलीप ट्रॉफी, इंडिया रेड बनाम इंडिया ब्लू, दिन 1 

TRENDING NOW

पुजारा ने भारतीय टीम की ओर से 35 टेस्ट मैचों में 2,482 रन बनाए हैं ये रन उन्होंने 46.83 की औसत से बनाए हैं। उनका ये औसत उनके द्वारा प्रथम श्रेणी क्रिकेट के रन औसत 55.14 से कम है। पुजारा ने भारत की ओर से खेलते हुए 7 शतक जड़े हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 206 रहा है जो उन्होंने साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। पुजारा ने भारतीय टीम की ओर से अंतिम टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी। इस दौरान पुजारा ने 4 में से तीन टेस्ट मैच खेले थे और वह दो पारियों में कुल 62 रन ही बना पाए थे और इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 46 रन रहा था। चूंकि, सोमवार को भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए चुना जाना है तो ऐसे में पिछले कुछ समय से खराब प्रदर्शन कर रहे पुजारा के लिए दिलीप ट्रॉफी का प्रदर्शन वरदान साबित हो सकता है।