BCCI ने मानी विराट की मांग, विदेशी दौरों पर अब ज्यादा समय बिता सकेंगी पत्नियां
भारत को 21 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की शुरुआत करनी है।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस वक्त अपने करियर की शानदार फॉर्म में हैं। वो क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में रन बना रहे हैं। ऐसे में विराट कोहली की किसी मांग को भला बीसीसीआई कैसे आसानी से टाल सकता है।
विराट कोहली ने बीसीसीआई के समक्ष यह मांग रखी थी कि विदेशी दौरों के दौरान खिलाड़ियों की पत्नी व प्रेमिका को साथ रहने की इजाजत दी जाए, इस मांग को अब आंशिक रूप से मान लिया गया है। पुराने नियम के अनुसार पत्नी या प्रेमिका विदेशी दौरों के दौरान केवल 14 दिन के लिए ही टीम के साथ रह सकती है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक सीओए की तरफ से कहा गया है कि पत्नी या प्रेमिका विदेशी दौरे के पहले 10 दिन के दौरान साथ नहीं रहेंगी। 10 दिन के बाद वो बाकी बचे पूरे दौरे पर टीम के साथ रह सकती हैं।
विराट कोहली ने पहले औपचारिक रूप से बीसीसीआई के समक्ष ये मांग रखी थी। बीसीसीआई के आला अधिकारियों की तरफ से इस बाबत कोई आश्वासन नहीं दिया गया था। उनका कहना था कि सीओए के समक्ष इस मुद्दे को उठाया जाएगा, जिसके बाद ही इस संबंध में कोई अंतिम फैसला लिया जा सकता है।
विराट कोहली की पिछले साल बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ शादी हुई थी। जिसके बाद वो साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के दौरे पर पति के साथ नजर आई थी। बीसीसीआई के नियम के कारण विराट पत्नी के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पा रहे थे।
भारतीय टीम को अब नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां तीन टी-20, तीन वनडे और फिर चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे। दोनों टीमों के बीच 21 नवंबर से पहले टी-20 मैच से इस दौरे की शुरुआत होगी।