×

पीटर सिडल एशेज के लिए टीम में जगह बनाने का मजबूत दावेदार: मिशेल स्‍टार्क

पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के चोटिल होने के कारण पीटर सिडल को पाकिस्‍तान के खिलाफ सीरीज में जगह दी गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 16, 2018 1:43 PM IST

ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने पाकिस्‍तान के खिलाफ सीरीज में दो साल बाद टेस्‍ट में वापसी की है। 33 वर्षीय सिडल ने दुबई टेस्‍ट में 58 रन देकर तीन विकेट निकाले। उन्‍होंने इस मैच में कुल 29 ओवर डाले, जिसमें 11 मेडन रहे।

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के उपकप्‍तान मिशेल स्‍टार्क ने साथी तेज गेंदबाज पीटर सिडल का बचाव किया है। स्‍टार्क का कहना है कि टेस्‍ट टीम में पीटर सिडल का भविष्‍य काफी अच्‍छा है। ‘अगले साल इंग्‍लैंड में एशेज सीरीज खेली जानी है। मेरा मानना है कि एशेज में जगह बनाने के लिए पीटर सिडल एक मजबूत दावेदार है।’

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और पैट कमिंस चोट के कारण इस वक्‍त ऑस्‍ट्रेलिया की टीम से बाहर हैं, जिसके कारण पीटर सिडल को प्‍लेइंग इलेवन में जगह मिल सकी। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत के दौरान मिशेल स्‍टार्क ने कहा, “मुझे इसकी कोई वजह नजर नहीं आती कि वो मौजूदा गर्मियों के मौसम में क्रिकेट न खेले। सिडल ने इंग्लिश काउंटी में एसेक्‍स की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। अगर हम इंग्‍लैंड के खिलाफ एशेज की ओर देख रहे हैं। मुझे इसकी कोई वजह नजर नहीं आती कि वो टीम का हिस्‍सा नहीं होगा।”

TRENDING NOW

स्‍टार्क ने कहा, “पीटर सिडल ऐसा गेंदबाज है जो पूरा दिन आपके लिए अपनी सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी कर सकता है। चाहे वो विकेट निकाले या विरोधी टीम पर दबाव बनाए रखे। उसका क्रिकेट काफी लाजवाब है।” एसेक्‍स की तरफ से इस सीजन में पीटर सिडल ने सात काउंटी मैचों में 37 विकेट निकाले हैं। स्‍टार्क का मानना है कि हेजलवुड और कमिंस की मौजूदगी के बावजूद भी सिलेक्‍टर्स उसे आसानी से नजरअंदाज नहीं कर पाएंगे