×

राहुल द्रविड़ को मिला था टीम इंडिया का कोच बनने का मौका लेकिन....

साल 2017 में अनिल कुंबले के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद सीओए राहुल द्रविड़ को नया कोच बनाना चाहती थी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Jul 06, 2020, 02:28 PM (IST)
Edited: Jul 06, 2020, 02:28 PM (IST)

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति के चेयरमैन विनोद राय (Vinod Rai) ने खुलासा किया है कि उनके पैनल ने टीम इंडिया के प्रमुख कोच क पद के लिए पूर्व दिग्गज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को अप्रोच किया था लेकिन उन्होंने निजी कारण से इस पद पर काम करने से इंकार कर दिया।

साल 2017 में पूर्व स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले के मुख्य कोच पद से इस्तीफा देने के बाद नया कोच बनने के लिए सीओए के पहली द्रविड़ थे लेकिन उन्होंने परिवार को प्राथमिकता देने के लिए इस पद में दिलचस्पी नहीं दिखाई। दरअसल द्रविड़ उस समय अंडर-19 टीम और इंडिया ए टीम के कोच पद पर काम कर रहे थे।

स्पोर्ट्सकीड़ा वेबसाइट से बातचीत में राय ने कहा, “राहुल हमारे साथ बहुत स्पष्ट थे। उन्होंने कहा ‘देखिए मेरे दोनों बेटे बड़े हो रहे हैं और टीम इंडिया के साथ दुनिया भर के दौरे करता रहा हूं और मैं उन्हें जरूरी समय नहीं दे पा रहा हूं, मुझे लगता है कि मुझे घर पर रहना चाहिए और अपने परिवार को समय देना चाहिए’।”

राय ने द्रविड़ की इच्छा का सम्मान किया। उन्होंने कहा, “मुझे लगा है कि ये सही मांग थी। चूंकि वो हमारी पसंद थे इसलिए हमने उनके बारे में सोचा। देखिए कोचिंग के मामले में द्रविड़, शास्त्री और कुंबले सर्वश्रेष्ठ हैं।”

उन्होंने कहा, “हमने निश्चित तौर पर राहुल से बात की। वो अंडर-19 टीम के साथ काम कर रहे थे। उन्होंने टीम को तैयार करने का रोडमैप बना लिया था। वो शानदर नतीजे दिला रहे थे। वो इसे जारी रखना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगा कि इस टीम के साथ उनका काम बाकी है और वो उसे पूरा करना चाहते थे।”

TRENDING NOW

कुंबले के इस्तीफा देने के बाद रवि शास्त्री को टीम इंडिया का नया कोच बनाया गया और वो अब भी राष्ट्रीय टीम के साथ अपना कॉन्ट्रेक्ट बरकरार रखे हुए हैं। वहीं द्रविड़ फिलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी के डॉयरेक्टर पद पर काम कर रहे हैं।