This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
चैंपियंस ट्रॉफी के समापन समारोह में हुई पाकिस्तान की बेइज्जती, आईसीसी से शिकायत करेगा पीसीबी
भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया. लेकिन इसमें एक विवाद हो गया. मंच पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई अधिकारी नहीं था.
Written by Bharat Malhotra
Published: Mar 10, 2025, 07:11 AM (IST)
Edited: Mar 10, 2025, 07:18 AM (IST)

कराची: चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल के समापन समारोह में दुबई में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को मंच पर आईसीसी द्वारा नहीं बुलाए जाने से रविवार को विवाद पैदा हो गया.
एक सूत्र ने कहा कि पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमैर अहमद मैदान में मौजूद थे लेकिन उन्हें समारोह में नहीं बुलाया गया. वह टूर्नामेंट के निदेशक भी हैं.
सूत्र ने कहा, ‘पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी दुबई नहीं जा सके क्योंकि बतौर गृहमंत्री उनकी कुछ मसरूफियत थी लेकिन पीसीबी के सीईओ को फाइनल और पुरस्कार वितरण में पाकिस्तान की नुमाइंदगी करने भेजा गया था.’
The iconic #ChampionsTrophy White Jackets look good on India 🤩
— ICC (@ICC) March 9, 2025
More 👉 https://t.co/SGA6TKUuGX pic.twitter.com/oyZ6CcKO35
उन्होंने कहा कि किसी कारण से या गलतफहमी की वजह से उन्हें मंच पर नहीं बुलाया गया जहां से आईसीसी अध्यक्ष जय शाह, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव देवजीत सैकिया ने पदक, ट्रॉफी और खिलाड़ियों को जैकेट दिए.
मेजबान पाकिस्तान का कोई प्रतिनिधि मंच पर नहीं था. पीसीबी यह मसला आईसीसी के समक्ष उठा सकता है.
This is literally beyond my understanding.
How can this be done???#championstrophy2025 pic.twitter.com/CPIUgevFj9— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) March 9, 2025TRENDING NOW
पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी एक्स पर एक वीडियो डालकर कहा, ‘भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीती लेकिन पीसीबी का कोई प्रतिनिधि फाइनल के बाद नहीं था. पाकिस्तान मेजबान था. मेरी यह समझ में नहीं आया कि पीसीबी से कोई वहां क्यो नहीं था.’