×

धमाकेदार शतक लगा लाहौर को सेमीफाइनल में पहुंचाने के बाद कोरोना के डर से स्वदेश लौटे क्रिस लिन

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन पाकिस्तान सुपर लीग के सेमीफाइनल, फाइनल मैच नहीं खेलेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Mar 16, 2020, 02:05 PM (IST)
Edited: Mar 16, 2020, 02:05 PM (IST)

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में लाहौर कलंदर्स की ओर से खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम बल्लेबाज क्रिस लिन कोविड-19 महामारी के संक्रमण के चलते सोमवार को इस टूर्नामेंट के बीच से स्वदेश लौट गए।

पिछले साल आईपीएल नीलामी में लिन को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था। लिन से पहले भी कई विदेशी खिलाड़ी कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए पीएसल के बीच से स्वदेश लौट चुके हैं।

लिन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘‘पीएसएल में खेलने का लुत्फ उठाया। दुर्भाग्य से इन हालात में मैंने स्वदेश लौटने का फैसला किया। मैंने हमेशा से कहा है कि जिंदगी क्रिकेट से अधिक महत्वपूर्ण है और निश्चित तौर पर ये उन मामलों में से एक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लाहौर कलंदर्स पर पूरा भरोसा है कि वे खिताब जीतेंगे लेकिन दोस्तों, इससे भी अहम है कि लुत्फ उठाओ। इससे जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद।’’

कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद स्वदेश पहुंच राहत की सांस ले रहा ये कीवी गेंदबाज

इससे पहले कोविड-19 महामारी को देखते हुए इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय, टाइमल मिल्स, लियान डॉसन, लियाम लिविंगस्टोन, लुईस ग्रेगरी और जेम्स विंस, वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रेथवेट, दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसेयु और जेम्स फोस्टर (कोच) पीएसएल से हट चुके हैं।

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया लौटे लिन को सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार, 14 दिन तक स्वयं को बाकी लोगों से अलग रखना होगा।