पाक ऑलराउंडर इमाद वसीम की जगह ग्रैंडहोम जमैका तालावास टीम में शामिल
ग्रैंडहोम ने न्यूजीलैंड की ओर से 38 (19 वनडे, 19 टी-20 ) लिमिटेड ओवर के मैच खेले हैं।
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोलिन डी ग्रैंडहोम कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल)-2018 में जमैका तालावास टीम की ओर से खेलेंगे। ग्रैंडहोम को पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम की जगह टीम में शामिल किया गया है।
वसीम ने सीपीएल के मौजूदा एडिशन में जमैका की ओर से 6 मैच खेले लेकिन अब उन्हें नेशनल टीम की ड्यूटी के लिए स्वदेश लौटना होगा। पाकिस्तान की टीम एशिया कप की तैयारी में अब जुटेगी। एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट सितंबर में आयोजित होगा।
ग्रैंडहोम ने न्यूजीलैंड की ओर से 38 (19 वनडे, 19 टी-20 ) लिमिटेड ओवर के मैच खेले हैं। उन्होंने 164 टी-20 मैचों में कुल 2,699 रन बनाए हैं जिसमें नाबाद 72 रन उनका श्रेष्ठ स्कोर है।
32 साल के ग्रैंडहोम ने इस दौरान 61 विकेट भी अपने नाम किए हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस एडिशन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेला था। ग्रैंडहोम ने 9 मैचों में 155.95 के स्ट्राइक रेट से कुल 131 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 2 विकेट भी लिए।
टी-20 ब्लास्ट में बनाए 254 रन
ग्रैंडहोम ने हाल में टी-20 ब्लास्ट के 14 मैचों में कुल 254 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 5 विकेट भी लिए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 170.46 रहा।