×

कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने जड़ा धमाकेदार अर्धशतक; न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को चौथे वनडे में 5 विकेट से हराया

मैन ऑफ द मैच रहे ग्रैंडहोम ने 40 गेंदो में नाबाद 74 रनों की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - January 16, 2018 2:35 PM IST

कॉलिन डी ग्रैंडहोम की 74 रनों की धमाकेदार पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने चौथे वनडे में पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी मात दी है। एक समय में मेजबान टीम ने 99 के स्कोर पर 4 विकेट खो दिए थे और पाकिस्तान जीत के काफी करीब था लेकिन ग्रैंडहोम की अर्धशतकीय पारी ने पाक टीम के मुंह से जीत छीन ली। न्यूजीलैंड पहले ही पांच मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से जीत चुकी है और चौथा वनडे जीतने के बाद कीवी टीम कि निगाहें पाकिस्तान को क्लीन स्वीप करने पर हैं।

हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाक टीम ने पारी के तीसरे ही ओवर में फहीम अशरफ का विकेट खो दिया। आज अपना 24वां जन्मदिन मना रहे अशरफ टिम साउदी के ओवर में टॉम लेथम के हाथों कैच आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बाबर आजम भी साउदी के ओवर में कैच आउट होकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि सलामी बल्लेबाज फखर जमान एक छोर पर टिके रहे और हैरिस सोहेल ने दूसरे छोर पर उनका साथ दिया। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी बनी। इसी बीच दोनों खिलाड़ियों ने अपने अर्धशतक भी पूरे किए।

100 के आंकड़े तक पहुंचने वाली इस साझेदारी को तोड़ने का काम कप्तान मिचेल सैंटनर ने, सैंटनर ने 24वें ओवर की पहली गेंद पर जमान को पूरी तरह बीट कर दिया। जमान 54 के स्कोर पर बोल्ड आउट होकर पवेलियन लौट गए। जमान के आउट होने के बाद अगला नंबर हैरिस सोहेल का था, जिन्हें कप्तान केन विलयमसन ने आउट किया। विलियमसन ने 31वें ओवर की पहली गेंद पर सोहेल को हैनरी निकोलस के हाथों कैच आउट कराया। अर्धशतक बना चुके सोहेल जब आउट हुए तब पाकिस्तान का स्कोर 123 था। यहां से ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक ने पारी को संभाला। रन लेने के दौरान मलिक सिर पर गेंद लगने से चोटिल हो गए। दरअसल वो बिना किसी हेलमेट के बल्लेबाजी कर रहे थे। मलिक 6 रन बनाकर विलियमसन के ओवर में कैच आउट हो गए।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/pakistan-vs-new-zealand-4th-odi-colin-munro-throws-the-ball-hits-shoaib-malik-on-head-watch-video-678504″][/link-to-post]

कप्तान सरफराज अहमद और मोहम्मज हफीज की 98 रनों की शानदार साझेदारी की मदद से पाकिस्ताान ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 262 का स्कोर खड़ा किया। हफीज ने 80 गेंदो में 81 रनों की पारी खेली, वहीं सरफराज ने भी 51 रन बनाए। 263 के लक्ष्य को हासिल करने उतरी न्यूजीलैंड टीम को मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी बनाई। पाकिस्तान को पहली सफलता 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर मिली, जब अर्धशतक बना चुके मुनरो शादाब खान की गेंद पर कैच आउट हुए। गप्टिल भी शादाब के अगले ओवर में हसन अली के हाथों कैच आउट हो गए। यहां से कप्तान केन विलियमसन ने पारी को संभाला। 17वें ओवर में रॉस टेलर भी केवल 1 रन बनाकर रुमान रईस की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए। टेलर के आउट होने के बाज बल्लेबाजी करने आए टॉम लेथम भी 20वें ओवर में शादाब खान के शिकार बने और 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

TRENDING NOW

99 पर चार विकेट खोने के बाद न्यूजीलैंड टीम मुश्किल में लग रही थी, हालांकि कप्तान विलियमसन और हैनरी निकोलस के क्रीज पर रहने से जीत की उम्मीद बनी हुई थी। दोनों के बीच 55 रनों की मजबूत साझेदारी बनी। 35वें ओवर में विलियमसन को कैच आउट कर हैरिस सोहेल ने पाक टीम को बड़ी सफलता दिलाई। हालांकि इसके बाद ही पाक टीम का खराब समय शुरु हुआ, जब कॉलिन डी ग्रैंडहोम मैदान पर उतरे। ग्रैंडहोम ने संभल कर खेलने की बजाय अपनी स्वाभाविक शैली के हिसाब से चौके-छक्के लगाना शुरु किया। मोहम्मद आमिर, शादाब खान और रुमान रईस सभी गेंदबाजों के ओवर में ग्रैंडहोम ने बाउंड्री लगाई। केवल 40 गेंदो में 74 रनों की पारी खेलकर ग्रैंडहोम ने 45.5 ओवर में ही 263 का लक्ष्य हासिल कर न्यूजीलैंड को 5 विकेट से जीत दिलाई।