×

ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान टेस्ट और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज स्थगित की

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि इन मैचों का आयोजन 2023 में किया जा सकता है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Sep 25, 2020, 01:05 PM (IST)
Edited: Sep 25, 2020, 01:05 PM (IST)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज को स्थगित कर दिया है। बोर्ड का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से मौजूदा हालातों में मैचों का आयोजन मुश्किल होगा।

अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला एकमात्र नवंबर के आखिर में पर्थ में खेला जाना था। दरअसल ये मैच इन दोनों टीमों के बीच होने वाला पहला टेस्ट मैच था लेकिन अब इसके लिए फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

महामारी की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पहले अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप को स्थगित कर चुका है। जिसका आयोजन अब 2022 में होगा।

मुझे आगे आकर हार की जिम्मेदारी लेनी होगी: विराट कोहली

बोर्ड की ओर से जारी किए आधिकारिक बयान में कहा, “हम सभी ने इस सीजन के आयोजन के लिए कड़ी मेहनत की है लेकिन विदेशी यात्राओं, क्वारेंटीन नियमों की वजह से ऐसे हालात आ गए हैं ति अब इस सीरीज का आयोजन आगे किया जाएगा।”

TRENDING NOW

फिलहाल सीए का पूरा ध्यान दिसंबर-जनवरी में चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की मेजबानी करने पर है। बोर्ड का कहना है कि न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज उनकी प्राथमिकता नहीं है। मुमकिन है कि इन मैचों का आयोजन 2023 में किया जाएगा।