×

मुझे आगे आकर हार की जिम्मेदारी लेनी होगी: विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में 97 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 25, 2020 12:40 PM IST

पहले लीग मैच में जीत हासिल करने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की शानदार शुरुआत करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दूसरे ही मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 97 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने हार की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है।

मैच के बाद कप्तान ने कहा, “मुझे आकर इसका बोझ खुद पर लेना होना, हमारे लिए अच्छा दिन नहीं था, जब केएल सेट था तब उसके कुछ मौके छूटे और वो आगे जाकर हमें 35-40 रन भारी पड़े।”

बता दें कि कोहली ने दो बार विपक्षी टीम के कप्तान केएल राहुल का कैच छोड़ा था, जिसमें बाद राहुल ने 132 रनों की मैचविनिंग पारी खेली।

कोहली ने कहा, “हम बीच के ओवरों में गेंद के साथ अच्छे थे, उन्हें अच्छी शुरुआत मिली और हमने वापसी की। शायद अगर हम उन्हें 180 रन पर रोक पाते तो हम चेज के दौरान पहली ही गेंद से दबाव में नहीं रहते।”

आगे से नेतृत्व करना महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी का स्टाइल नहीं है : आकाश चोपड़ा

उन्होंने कहा, “हमें पता है कि हमने कहां पर गलतियां की और मुझे अपना हाथ उठाना होगा और कहना होगा कि कई अहम मौके छूटे। क्रिकेट के मैदान पर ऐसे कई दिन होते हैं जब इस तरह की चीजें होती हैं, वो होती हैं और हमें उन्हें स्वीकार करना पड़ता है। हमारा एक मैच अच्छा रहा, एक मैच खराब रहा और अब आगे बढ़ने का समय है। गलतियों से सीखें।”

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर जोशुआ फिलीप को तीसरे नंबर पर भेजने के फैसले पर कोहली ने कहा, “उसने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी की है और बीबीएल में भी अच्छा किया है। टूर्नामेंट का शुरुआती दौर चल रहा है तो हमने सोचा कि उसकी काबिलियत का इस्तेमाल कर देखा जाय कि ये हमें कहां ले जाता है। हमें लगा कि हम बीच के ओवरों में अपने बल्लेबाजी क्रम को गहराई दें।”