This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IND vs SA: भारत की ODI टीम में बड़ा बदलाव, साउथ अफ्रीका दौरे पर इन 2 खिलाड़ियों को किया शामिल
South Africa vs India, भारत ने साउथ अफ्रीकी दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. शृंखला की शुरुआत 19 जनवरी से होने जा रही है, जिससे पहले टीम में 2 बड़े बदलाव किए गए हैं.
Written by India.com Staff
Last Published on - January 12, 2022 6:08 PM IST

South Africa vs India, ODI Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 19 जनवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है, जिसके लिए भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं. पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय चयन समिति ने जयंत यादव (Jayant Yadav) और नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को टीम में शामिल किया गया है. ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनके स्थान पर जयंत यादव को मौका मिला है. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) हैमस्ट्रिंग से जूझ रहे हैं, जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में चोट लगी थी. उनके बैक-अप के तौर पर नवदीप सैनी को टीम में शुमार किया गया है.
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘टीम इंडिया के आफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. सुंदर को बुधवार को वनडे टीम के बाकी सदस्यों के साथ केपटाउन जाना था जहां वह 19 जनवरी से शुरू हो रही वनडे श्रृंखला के लिये बाकी टीम से जुड़ते ।’’
NEWS – Jayant Yadav & Navdeep Saini added to ODI squad for series against South Africa.
More details here – https://t.co/NerGGcODWQ #SAvIND pic.twitter.com/d14T9j3PgJ
— BCCI (@BCCI) January 12, 2022
South Africa vs India ODI Series Full Schedule:
पहला वनडे : 19 जनवरी (पार्ल)
दूसरा वनडे : 21 जनवरी (पार्ल)
तीसरा वनडे : 23 जनवरी (केप टाउन)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की वनडे टीम-
TRENDING NOW
केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव और नवदीप सैनी.