This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IPL 2021:RR vs RCB- हमने राजस्थान की अच्छी शुरुआत के बावजूद उन्हें सस्ते में रोका, जीत का श्रेय बॉलरों को: Virat Kohli
हमने लगातार दो मैचों में गेंदबाजी में शानदार वापसी की जो कि अच्छा संकेत हैं: Virat Kohli
Written by India.com Staff
Published: Sep 30, 2021, 08:45 AM (IST)
Edited: Sep 30, 2021, 08:45 AM (IST)

आईपीएल (IPL 2021) में इस सीजन प्लेऑफ पर अपनी नजरें गढ़ाए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. अब उसके 11 मैचों में 14 अंक हो गए हैं और चेन्नई और दिल्ली के बाद वह तीसरे पायदान पर मजबूती से खड़ी है. बुधवार को दुबई में खेले गए इस मैच में उसने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से रौंदकर अपनी 7वीं जीत दर्ज की. मैच के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया.
टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनने वाली आरसीबी यहां एक वक्त पर बैकफुट पर दिख रही थी. रॉयल्स की टीम ने (Evin Lewis) ईविन लुईस (58) और (Yashasvi Jaiswal) यशस्वी जायस्वाल (31) की बदौलत पहले 11 ओवरों में 100 रन जोड़ लिए थे. लेकिन यहां से उसके स्पिन अटैक (Yuzvender Chahal) युजवेंद्र चहल (2/18) और शाहबाज अहमद (2/10) ने बेहतरीन वापसी कराते हुए रॉयल्स को सिर्फ 149 रन पर रोक दिया.
आरसीबी की टीम ने यह लक्ष्य 17.1 ओवर में आसानी से अपने नाम कर लिया. कप्तान विराच कोहली (Virat Kohli) ने मैच में इस धमाकेदार जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को देते हुए ऐसी शानदार वापसी करना टीम के लिए अच्छा संकेत है. आरसीबी ने रॉयल्स को अंतिम 9 ओवर में केवल 49 रन बनाने दिए और इस बीच 8 विकेट लिए.
कप्तान कोहली ने कहा, ‘हमने लगातार दो मैचों में गेंदबाजी में शानदार वापसी की जो कि अच्छा संकेत हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि यदि गेंदबाजी करते समय धैर्य बनाए रखते हैं तो आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. दोनों मैचों में विरोधी टीम ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 56 रन बनाए लेकिन दोनों मैचों में हमने विकेट लेकर विरोधी टीम को मजबूत स्कोर नहीं बनाने दिया.’
आरसीबी के गेंदबाजों ने पिछले मैच में मुंबई इंडियन्स को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया था और उसकी टीम को 111 रन पर आउट करके अपनी टीम को 54 रन से जीत दिलाई थी.
बैंगलोर के लिए आखिरी बार कप्तानी कर रहे विराट ने कहा, ‘हम जानते हैं कि हमारे पास जिस तरह का गेंदबाजी आक्रमण है, अगर हम विकेट लेते हैं तो विकल्प खुल जाएंगे. जब आप दो अंक की तलाश में रहते हो तो बल्लेबाज के तौर पर बहुत अधिक जोखिम नहीं ले सकते हो इसलिए हमने बल्लेबाजों की गलतियों पर ध्यान दिया.’
उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए दो चीजें अच्छी रहीं. बीच के ओवरों की अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बेहतर शुरुआत. मैंने और देवदत्त पडिक्कल ने अच्छी शुरुआत दी ताकि मैक्सवेल, श्रीकर भरत और डिविलियर्स इसका फायदा उठा सकें.’
TRENDING NOW
(इनपुट: एजेंसी)