×

IPL 2022: करुण नायर के छूटे कैच के चलते हैट्रिक से चूके Yuzvendra Chahal, मैच के बाद बोले- दुखी था

अगर पहली स्लिप में खड़े करुण नायर ने वह कैच पकड़ लिया होता तो युजवेंद्र चहल के खाते में उनके करियर की पहली हैट्रिक आ जाती. लेकिन करुण ने चहल का यह सपना तोड़ दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Apr 02, 2022, 09:35 PM (IST)
Edited: Apr 02, 2022, 09:35 PM (IST)

मैच में किसी गेंदबाज द्वारा हैट्रिक लेने की खुशी तो आपने कई बार देखी होगी, लेकिन जब कोई गेंदबाज हैट्रिक से चूक जाए और वह भी अपनी टीम के फील्डर की गलती से तो उसे क्या मलाल होता होगाय यह कोई युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) से पूछे. चहल ने शनिवार को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ अपने करियर की पहली हैट्रिक करीब-करीब पूरी कर ली थी. उनकी हैट्रिक विकेट करुण नायर के हाथ में कैच के रूप में गया, जो उनसे छिटक गया. इससे चहल मायूस दिखे और मैच के बाद भी उन्होंने कहा कि इससे चूक कर बहुत बुरा लगा.

चहल ने मुंबई इंडियन्स को दबाव में घेरने के बाद अपने चौथे ओवर की पहली दो गेंदों पर टिम डेविड और डेनियल सैम्स को अपना शिकार बना लिया था. इसके बाद मुरुगन अश्विन का विकेट भी चहल ने लगभग निकाल लिया था. उन्होंने अपनी फिरकी में इस बल्लेबाज को फंसा लिया था और गेंद उनके बल्ले से चूमने के बाद स्लिप में खड़े सब्सीट्यूट फील्डर करुण नायर की ओर गई लेकिन नायर इस आसान से कैच को अपने हाथ में थाम नहीं पाए.

चहल ने इसके बाद अपना ओवर पूरा किया और वह ओवर खत्म होने के बाद भी मायूस लौट रहे थे. मैच के बाद जब इस पर उनसे प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, ‘मुझे थोड़ा बुरा लगा, लेकिन यह ठीक है. यह खेल का हिस्सा है. अच्छी बात यह है कि हम मैच जीते. यह रोचक जीत थी. अगर मेरी हैट्रिक हो जाती तो मैं अच्छा महसूस करता क्योंकि मैंने कभी भी हैट्रिक नहीं ली है.’

उन्होंने कहा, ‘मेरी यही योजना थी कि मैं नए बल्लेबाज गुगली फेंकूं क्योंकि पिच पर उछाल और टर्न था.’ रॉयल्स की टीम में अश्विन के साथ गेंदबाजी करने पर उन्होंने कहा, ‘मैं पहले परिस्थिति को भांपने की कोशिश करता हूं. टीम की क्या जरूरत है क्या मुझे डॉट्स बॉल निकालने हैं या फिर विकेट के लिए जाना है.’

TRENDING NOW

राजस्थान रॉयल्स ने टूर्नामेंट में लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है. वह अब तक अजेय बनी हुई है और अंकतालिका में 4 अंकों के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है.