×

IPL 2022: रिकी पॉन्टिंग से बात करने को बेताब हैं Yash Dhull, बोले- मेरे लिए यह बड़ी उपलब्धि

युवा बल्लेबाज ने कहा कि IPL में रिकी पॉन्टिंग, डेविड वॉर्नर और रिषभ पंत जैसे दिग्गजों के साथ सीखने का मौका मिलना बड़ी उपलब्धि है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 17, 2022 8:53 AM IST

अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने वाले यश ढुल (Yash Dhull) अब अपने पहले आईपीएल में खेलने को तैयार हैं. इस युवा बल्लेबाज को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अपनी टीम में चुना है. यश आईपीएल से पहले दिल्ली के कैंप में जुड़ चुके हैं. यश आईपीएल के इस सत्र से पहली बार डीसी के मुख्य कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के साथ बातचीत करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बड़ी उपलब्धि होगी.

इस 19 वर्षीय बल्लेबाज ने फ्रैंचाइजी की विज्ञप्ति में कहा, ‘यह आईपीएल में हिस्सा लेने का मेरा पहला मौका है और मैं जो कुछ भी कर रहा हूं उसमें अपना शत प्रतिशत दे रहा हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं ऋषभ भैया (पंत) और डेविड वॉर्नर के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं. मैं रिकी पॉन्टिंग से मिलने के लिए भी बहुत उत्साहित हूं. वह महान खिलाड़ी रहे हैं. उनके साथ बातचीत करना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि होगी.’

अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान यश ढुल ने युवाओं के साथ विक्की ओस्तवाल और अश्विन हेब्बार ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र से पहले मुंबई में दिल्ली कैपिटल के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया.

बाएं हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपने पहले अभ्यास सत्र के बारे में बताया, ‘टीवी पर आईपीएल देखने से लेकर फ्रैंचाइजी में आने तक मेरे लिए एक बड़ी यात्रा रही है. यह धीरे-धीरे आगे बढ़ा है. खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ के सदस्य से मिलकर बहुत अच्छा लगा.’

ओस्तवाल ने यह भी कहा कि वह ऑलराउंडर अक्षर पटेल से टिप्स लेना चाह रहे हैं, ‘मैं जल्द से जल्द अक्षर पटेल से मिलना चाहता हूं. बाएं हाथ के स्पिनर होने के नाते, वह मेरे लिए प्रेरणा रहे हैं. मैं उनसे टिप्स लेना चाहता हूं. खेल के एक दिग्गज रिकी पॉन्टिंग और प्रवीण आमरे सर के साथ काम करना भी अच्छा होगा और इन लोगों के आसपास होना मेरे लिए बहुत गर्व का क्षण है.’

बल्लेबाज अश्विन हेब्बर अपने पहले प्रशिक्षण सत्र को लेकर काफी खुश थे. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली कैपिटल्स कैंप में आकर बहुत अच्छा लगा. मैं यहां आकर वास्तव में खुश और उत्साहित हूं. मैं थोड़ा नर्वस महसूस कर रहा था क्योंकि यह मेरा पहला नेट्स सत्र था, लेकिन मेरा सत्र अच्छा रहा. एक बार जब मैंने बल्लेबाजी शुरू की, तो मैंने कुछ और नहीं सोचा.’ दिल्ली कैपिटल्स 27 मार्च को सीजन के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) से भिड़ेगी.

TRENDING NOW

(इनपुट: एजेंसी)