×

PAK vs AUS, 2nd Test: Babar Azam ने रच दिया इतिहास, Don Bradman को छोड़ा पीछे

PAK vs AUS, 2nd Test: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इतिहास रच दिया है. बाबर आजम चौथी पारी में 196 रन बनाकर आउट हुए. यह किसी कप्तान द्वारा टेस्ट की चौथी पारी में सर्वाधिक स्कोर है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 16, 2022 8:43 PM IST

Pakistan vs Australia, 2nd Test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कराची (Karachi) में दूसरा टेस्ट मैच खेला गया, जो ड्रॉ पर समाप्त हुआ. पाकिस्तान को हार से बचाने में कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने 196 रन की पारी खेली. बाबर भले ही अपना दोहरा शतक चूक गए, लेकिन उन्होंने इतिहास रच दिया.

बाबर आजम चौथी पारी में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल आथर्टन (Michael Atherton) को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध साल 1995 में नाबाद 185 रन बनाए थे.

टेस्ट की चौथी पारी में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन

196 – बाबर आजम, पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया (2022)

185* – माइकल आथर्टन, इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका (1995)

176 – बेवन कांगडन, न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड (1973)

173* – डॉन ब्रैडमैन, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (1948)

156 – रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (2005)

154* – ग्रीम स्मिथ, साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड (2008)

153 – ब्रायन लारा, वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया (1998)

143* – रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका (2006)

141 – विराट कोहली, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (2014)

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बनाया विशाल स्कोर

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 556/9 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की. टीम के लिए उस्मान ख्वाजा ने सर्वाधिक 160 रन बनाए, जबकि स्टीव स्मिथ ने 72 और एलेक्स कैरी ने 93 रन की पारी खेली.

इसके जवाब में पाकिस्तान पहली पारी में महज 148 रन पर सिमट गई, जहां से मेहमान टीम के पास 408 रन की लीड शेष रह गई. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 97/2 के स्कोर पर घोषित कर पाकिस्तान को जीत के लिए 506 रन का टारगेट दिया.

बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को हार से बचाया

TRENDING NOW

पाकिस्तान की टीम मुकाबले के चौथे दिन संकट की स्थिति में आ चुकी थी, लेकिन इस पारी में बाबर आजम के अलावा अब्दुल्लाह शफीक (96) और मोहम्मद रिजवान ने 104 रन की पारी खेलकर मुकाबला ड्रॉ करवाने में अहम भूमिका निभाई.