×

बेटी और वकील संग पति मोहम्‍मद शमी के घर पहुंचीं हसीन जहां

तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी मौजूदा आईपीएल में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की ओर से खेल रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - May 6, 2018 5:30 PM IST

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी के साथ इस समय कुछ भी अच्‍छा नहीं चल रहा है। एक ओर पत्‍नी हसीन जहां लगातार उनके उपर आरोपों का ‘बाउंसर’ फेंक रही हैं वहीं दूसरी ओर आईपीएल-11 में वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। हसीन जहां रविवार को बेटी और वकील के साथ शमी के गांव अमरोहा  पहुंचीं जहां शमी के घर पर ताला लगा हुआ था।

अमरोहा पहुंचते ही हसीन जहां हिडोली कोतवाली पहुंचीं जहां उन्‍होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। शमी के घर ताला लटका देख हसीन जहां ने शमी के चाचा के घर पहुंचकर गांव वालों से मिलने की भी इच्छा जताई। खबरों की मानें तो शमी के परिजनों को जब पता चला कि हसीन जहां अमरोहा पहुंच चुकी हैं तो वे घर पर ताला मारकर फरार हो गए।

मीडिया से बातचीत में हसीन जहां ने कहा, ‘ हमारी बेटी धूप में परेशान हो रही है और घरवाले ताला लगाकर फरार हो गए हैं। मैं हर हाल में अपना रिश्ता बचाना चाहती हूं। मैं बस इतना चाहती हूं कि शमी को अपनी गलती का अहसास हो जाए, वो अपनी गलती स्वीकार कर लें।’ हसीन जहां ने खुद को विलेन बनाए जाने का आरोप मीडिया पर लगाया है।

TRENDING NOW

मोहम्‍मद शमी इस समय मौजूदा आईपीएल में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की ओर से खेल रहे हैं। उन्‍हें अब तक आठ मैचों में खेलने का मौका मिला है जिसमें उन्‍होंने 48.60 की औसत से कुल पांच विकेट लिए हैं। इस विवाद का असर शमी के प्रदर्शन पर साफ तौर पर देखा जा सकता है।