×

IPL 2024 में CSK ने लगाया जीत का पंजा, SRH को बड़े अंतर से पटका

चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2024 में अपनी 5वीं जीत दर्ज की जिसकी बदौलत पाइंट्स टेबल में तीसरा स्थान अपने नाम कर लिया. वहीं, हैदराबाद तीसरे से 5वें पायदान पर खिसक गई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: Apr 28, 2024, 11:35 PM (IST)
Edited: Apr 28, 2024, 11:49 PM (IST)

IPL 2024 के 46वें मुकाबलें में चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की. चेन्नई में खेले गए इस मुकाबलें में CSK ने सनराइजर्स हैदराबाद को 75 रनों के अंतर से मात दी. इस तरह चेन्नई ने सीजन की 5वीं जीत अपने नाम की. पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के 78 रनों की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 212 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 134 रनों पर ढेर हो गई. इस जीत के साथ ही चेन्नई पाइंट्स टेबल में 5वें स्थान से तीसरे पर पहुंच गई है.

CSK के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे सस्ते में आउट हो गए जबकि गायकवाड़ ( 54 गेंद 98 रन ) ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. डेरिल मिचेल ने 32 गेंद में 52 रन बनाये. शिवम दुबे ने 20 गेंद में नाबाद 39 रन की पारी खेली. इसके बाद चेन्नई के गेंदबाजों ने हैदराबाद के बल्लेबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया और लगातार विकेट निकालने में कामयाब रहे. हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 32 रन मारक्रम ने बनाए. चेन्नई के लिए तुषार देशपांडे ने 4 और रहमान और पाथिराना ने 2-2 विकेट झटके.

गायकवाड़ ने खेली कप्तानी पारी

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई चेन्नई के लिये गायकवाड़ ने 54 गेंद में 98 रन बनाये. वहीं डेरिल मिचेल ने फॉर्म में लौटते हुए 32 गेंद में 52 रन बनाये जबकि शिवम दुबे ने 20 गेंद में नाबाद 39 रन की पारी खेली. गायकवाड़ और मिचेल ने 107 रन की साझेदारी करके चेन्नई को 35वीं बार 200 रन के पार का स्कोर दिया जो एक रिकॉर्ड है. गायकवाड़ ने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाये.

पारी की शुरूआत करते हुए अजिंक्य रहाणे (नौ ) सस्ते में आउट हो गए. भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ओवर में उनका विकेट लिया लेकिन गायकवाड़ ने चेन्नई की रनगति को गिरने नहीं दिया. उन्होंने गेंदबाजों को मैदान के चारों ओर स्ट्रोक्स लगाकर पावरप्ले में स्कोर एक विकेट पर 50 रन तक पहुंचा दिया.

गायकवाड़ ने अपना अर्धशतक सिर्फ 27 गेंद में पूरा किया. बारहवें ओवर के बाद मैदान में जमी ओस का दोनों बल्लेबाजों ने फायदा उठाया. मिचेल ने आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक 29 गेंद में पूरा किया. वह इसके बाद ज्यादा देर टिक नहीं सके और अगले ओवर में जयदेव उनादकट की गेंद पर डीप मिडविकेट में नीतिश कुमार रेड्डी को कैच दे बैठे.

TRENDING NOW

फॉर्म में चल रहे शिवम दुबे ने गायकवाड़ का बखूबी साथ निभाया. सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने चार ओवरों में 49 रन दे डाले. शतक की ओर बढते दिख रहे गायकवाड़ पर चेन्नई की गर्मी और उमस के कारण थकान हावी हो गई और आखिरी ओवर में वह टी नटराजन का शिकार हुए. दर्शकों के चहेते एम एस धोनी ने दो गेंद में पांच रन बनाये जबकि दुबे ने फुलटॉस गेंद पर चौका लगाया. आखिरी चार ओवरों में 53 रन बने.