प्रैक्टिस मैच में वेस्‍टइंडीज ने न्‍यूजीलैंड पर दर्ज की 91 रन से बड़ी जीत

422 रन के लक्ष्‍य के सामने न्‍यूजीलैंड की टीम 330 रन पर ढेर हो गई।

By Cricket Country Staff Last Updated on - May 29, 2019 12:20 AM IST

वर्ल्‍ड कप से पहले नौवें अभ्‍यास मैच में वेस्‍टइंडीज ने इंग्‍लैंड पर 91 रन से जीत दर्ज की। शाई होप 101(86) के शतक आंदे रसेल 54(25) की विस्‍फोटक पारी की मदद से विंडीज ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 421/10 रन बनाए। लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान न्‍यूजीलैंड ने भी हार नहीं मानी और वो 330 रन पर ऑलआउट हुई। कार्लोस ब्रेथवेट ने तीन विकेट अपने नाम किए।

पहली पारी की रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें

Powered By 

न्‍यूजीलैंड के मिडलऑडर बल्‍लेबाज टॉम ब्‍लंडेल 106(89) ने शतक जड़कर टीम की जीत की उम्‍मीदों को लंबे समय तक बरकरार रखा। कप्‍तान केन विलियमसन ने भी 64 गेंद पर 85 रन का अहम योगदान दिया। हालांकि अन्‍य बल्‍लेबाजों से साथ नहीं मिलने के कारण टीम को मैच में हार का सामना करना पड़ा।

422 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान न्‍यूजीलैंड की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। महज 33 रन पर ही टीम ने अपने तीन बल्‍लेबाजों के विकेट गंवा दिए। मार्टिन गुप्टिल 5 रन बनाकर आउट हुए तो दूसरे सलामी बल्‍लेबाज हेनरी निकोल्स ने महज 15 रन का योगदान दिया। रॉस टेलर भी महज दो रन बनाकर ओशाने थॉमस की गेंद पर कैच आउट हो गए।

पढ़ें:- ‘मैंने जितने भी स्पिनर्स का सामना किया उसमें राशिद खान सबसे खतरनाक’

जिसके बाद कप्‍तान केन विलियमसन ने चौथे विकेट के लिए टॉम ब्लंडेल के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। दोनों ने साथ मिलकर 120 रन जोड़े। 64 गेंद पर 85 रन बनाने के बाद विलियमसन तालमेल की कमी के कारण रनआउट हो गए। अपनी पारी में उन्‍होंने 11 चौके और दो छक्‍के लगाए।

पढ़ें:- ‘विश्‍व कप में ऑस्‍ट्रेलिया के मुख्‍य हथियार होंगे विस्‍फोटक बल्‍लेबाज ग्‍लेन मैक्‍सवेल’

ब्‍लंडेल ने मैच में अपना शतक पूरा किया। आठ चौके और पांच छक्‍के लगाने के बाद वो कार्लोस ब्रेथवेट का शिकार बने। उन्‍होंने 89 गेंद पर 106 रन की पारी खेली। जेम्‍स नीशन में 20 रन बनाए तो कॉलिन डी ग्रैंडहोम 23 रन बनाकर आउट हुए। मिशेल सेंटनर ने 19 रन बनाए। अंत में इश सोढ़ी ने तीन छक्‍के और तीन चौकों की मदद से 16 गेंद पर 39 रन की तेज पारी खेली।