×

शाई होप के शतक, आंद्रे रसेल की तूफानी पारी से विंडीज ने बनाए 421 रन

अभ्‍यास मैच में न्‍यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 28, 2019 8:21 PM IST

न्‍यूजीलैंड और वेस्‍टइंडीज के बीच खेले जा रहे वर्ल्‍ड कप से पहले नौवें अभ्‍यास मैच में वेस्‍टइंडीज की टीम के बल्‍लेबाजों का जादू देखने को मिला। शाई होप ने 86 गेंद पर 101 रन की पारी खेली तो आईपीएल में विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी के लिए चर्चा में रहे आंद्रे रसेल ने मैच में 25 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया। सलामी बल्‍लेबाज इविन लुईस 50(54) ने भी मैच में अर्धशतक जड़ा, जिसकी मदद से वेस्‍टइंडीज ने बोर्ड पर 421 रन ठोक दिए।

पढ़ें:- अभ्‍यास मैच: धोनी-राहुल के शतक से भारत ने बांग्‍लादेश के सामने रखा 360 का लक्ष्‍य

न्‍यूजीलैंड के मुख्‍य गेंदबाज ट्रेंट बोल्‍ट भी मैच में चार विकेट हॉल अपने नाम करने में कामयाब रहे। क्रिस गेल और इविन लुईस ने टीम को अच्‍छी शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों बल्‍लेबाजों ने 59 रन जोड़े। आठवें ओवर में ट्रेंट बोल्‍ट ने गेल का विकेट निकाला। तीन छक्‍कों और चार चौकों की मदद से 22 गेंद पर 36 रन बनाकर गेल केन विलियमसन के हाथों कैच आउट हुए।

पढ़ें:- MI को जीत दिलाने का सीक्रेट मलिंगा ने कंगारू गेंदबाज से किया साझा, VIDEO वायरल

लुईस ने जिसके बाद विकेटकीपर बल्‍लेबाज शाई होप के साथ मिलकर 84 रन की साझेदारी बनाई। 54 गेंद पर 50 रन बनाने के बाद लुईस जेम्‍स नीशम की गेंद पर मिशेल सेंटनर के हाथों कैच आउट हुए।

TRENDING NOW

डेरेन ब्रावो ने 22 गेंद पर 25 रन बनाए तो शिमरोन हेटमेयर ने 27 रन का योगदान दिया। कप्‍तान जेसन होल्‍डर ने तीन छक्‍के और इतने ही चौकों की मदद से 32 गेंद पर 47 रन बनाए। अंत में आद्रे रसेल ने 25 गेंद पर 54 रन की विस्‍फोटक पारी खेली। अपनी पारी में उन्‍होंने तीन छक्‍के और सात चौके लगाए। जिसकी मदद से वेस्‍टइंडीज 400 के पार रन बनाने में सफल रहा।