खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्र के साथ बेहतर होता जाता है: डैन क्रिश्चियन

डैन क्रिश्चियन को हाल ही में भारत दौरे पर जाने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया गया है।

By Gunjan Tripathi Last Updated on - August 25, 2017 7:23 PM IST
डैनियल क्रिस्चियन © Getty Images
डैनियल क्रिस्चियन © Getty Images

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी डैन क्रिश्चियन को हाल ही में भारत दौरे पर होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम में वापस बुला लिया गया है। 34 साल के डैन इस खबर से काफी खुश हैं और इस चयन का कारण आईपीएल में किए शानदार प्रदर्शन को मानते हैं। उनका मानना है कि उम्र के साथ उनका खेल काफी बेहतर हुआ है। बता दें कि क्रिस्चियन आईपीएल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट का हिस्सा थे। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत में डैन ने कहा, “मैं हमेशा कहता था कि बढ़ती उम्र के साथ आपका खेल बेहतर होता है, खासकर तब जब आप फिट हो। इसलिए ये मौका पाकर मैं काफी खुश हूं क्योंकि मेरा मानना है कि अब मै पहले से बेहतर क्रिकेटर बन चुका हूं। मैं अपनी उम्र के दूसरे खिलाड़ियों को लेकर भी यही कह सकता हूं।”

डैन का कहना है कि आईपीएल की वजह से ही उन्हें फिर से राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका मिला है। उन्होंने कहा, “जिस तरह का मेरा आईपीएल सीजन रहा उससे मुझे कुछ उम्मीद तो थी। मुझे पता था कि एशेज से पहले कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है और इस दौरान मेरे लिए मौका बन सकता है। मुझे लगा था कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मेरा सफर खत्म हो गया है लेकिन आईपीएल ने मेरे लिए नए दरवाजे खोल दिए।” आईपीएल में डैन स्टीवन स्मिथ की कप्तानी में खेल रहे थे, ऐसे में स्मिथ को उनका प्रदर्शन करीब से देखने का मौका मिला। इससे राष्ट्रीय टीम में उनका चयन आसान हो गया। [ये भी पढ़ें: वर्ल्ड XI के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान]

Powered By 

डैन का मानना है कि अगर आप फिट हैं तो उम्र और अनुभव के साथ आप बेहतर बनते हैं। उन्होंने कहा कि इससे आपको खेल को समझने में मदद मिलती है क्योंकि आप पहले भी कई मुश्किल स्थितियों से निपट चुके होते हैं।