×

वर्ल्ड XI के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान

सितंबर में होने वाली इस सीरीज के लिए बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम चुनी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - August 25, 2017 7:28 PM IST

पाकिस्तान टीम © Getty Images
पाकिस्तान टीम © Getty Images

वर्ल्ड XI के खिलाफ लाहौर में सितंबर में आयोजित होने वाली टी20 सीरीज के लिए आखिरकार पाकिस्तान टीम का ऐलान हो गया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। कप्तान सरफराज अहमद की इस टीम में सबसे चर्चित नाम सोहेल खान का है, जो एक साल के बाद पाक टीम में वापसी कर रहे हैं। पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “मौजूदा घरेलू और विदेशी दौरे के साथ स्थितियों को ध्यान में रखते हुए इस टीम को चुना गया है। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। युवा खिलाड़ियों को घरेलू मैदान पर खेलने और अपने प्रशंसकों के सामने प्रदर्शन करने का अच्छा मौका मिलेगा।”

लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे सोहेल खान की बात करें तो वह आखिरी बार अक्टूबर 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते नजर आए थे। खान को छोड़कर इस टीम में अधिकतर वही खिलाड़ी हैं जो इंग्लैंड से चैंपियंस ट्रॉफी जीत कर लौटे थे। फख़र ज़मान, बाबर आजम, शोएब मलिक और रुमान रईस कुछ ऐसे नाम हैं जिनके प्रदर्शन पर सभी की नजर रहेगी। पाकिस्तान टीम काफी समय बाद किसी घरेलू सीरीज का आयोजन कर रही है। आईसीसी ने आयोजन के लिए पीसीबी को आर्थिक मदद भेजी है। बोर्ड के लिए यह सीरीज ना केवल पाकिस्तान में क्रिकेट को वापस लाने का सुनहरा मौका है बल्कि इस सीरीज के सफल आयोजन के बाद दूसरी टीमें भी पाक दौरा करेंगी। जिससे बोर्ड की आर्थिक स्थिति पर भी फर्क पड़ेगा। [ये भी पढ़ें: खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्र के साथ बेहतर होता जाता है: डैन क्रिश्चियन]

पाकिस्तान की 16 सदस्यीय टीम: सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), फख़र ज़मान, बाबर आज़म, शोएब मलिक, उमेर अमीन, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद नवाज़, सोहेल खान, फहीम अशरफ, हसन अली, अमीर यमीन, मोहम्मद आमिर, रुमान रायस, उस्मान शिनवारी।