×

छोड़ना चाहता था क्रिकेट, टीम में मिला मौका, रातों रात बना स्‍टार

हाल में संपन्‍न इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें एडिशन में ऑस्‍ट्रेलिया के बेहद प्रतिभावान ऑलराउंडर डी आर्सी शॉर्ट राजस्‍थान रॉयल्‍स की ओर से खेले थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Published: Jun 06, 2018, 02:51 PM (IST)
Edited: Jun 06, 2018, 03:11 PM (IST)

ऑस्‍ट्रेलिया के बेहद प्रतिभावान ऑलराउंडर डी आर्सी शॉर्ट ने खुलासा किया है कि वह कुछ समय पहले क्रिकेट छोड़ने के काफी नजदीक पहुंच गए थे। शॉर्ट ने पिछले बिग बैश लीग (बीबीएल) में बेहतरीन प्रदर्शन किया था जिसके बाद वह राष्‍ट्रीय टी-20 में जगह बनाने में सफल रहे थे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/afghansitan-vs-bangladesh-2nd-t-20-shakib-al-hasan-says-we-bowled-and-fielded-well-but-were-15-20-short-718490″][/link-to-post]

इसके बाद शॉर्ट ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 27  साल के शॉर्ट को आगामी इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है। शॉर्ट को इस सीरीज में विस्‍फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर की जगह ओपनिंग में एरोन फिंच के साथ उतारा जा सकता है।

टी-20 इंटरनेशनल में खेल चुके हैं 76 रन की धुआंधार पारी 

लॉडर्स में ट्रेनिंग के बाद डी आर्सी  शॉर्ट ने कहा, ‘ मैं संभवत: थोड़ी देर के लिए इसके करीब था। यह पिछले 12 महीनों में मेरे लिए अच्‍छा अनुभव नहीं था।’ शॉर्ट ने हाल में सपंन्‍न इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 में राजस्‍थान रॉयल्‍स टीम की ओर से खेला था। उन्‍होंने आईपीएल में 7 मैचों में 115 रन बनाए थे।

शॉर्ट ने अब तक 5 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 196 रन बनाए हैं जिसमें 44 गेंदों पर खेली गई उनकी 76 रन की धुआंधार पारी भी शामिल है जो उन्‍होंने न्‍यूजीलैंड के  खिलाफ ईडन पार्क पर वर्ल्‍ड रिकॉर्ड टोटल रन को चेज करते हुए बनाए थे। न्‍यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 243 रन बनाए थे।  जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 245 रन बनाकर मैच जीत लिया।

आईपीएल का अनुभव अलग था

TRENDING NOW

डी आर्सी शॉर्ट ने कहा कि उनके लिए आईपीएल का अनुभव अलग था। बकौल शॉर्ट, ‘आईपीएल का अनुभव मेरे लिए अलग था। मैंने शुरुआत में थोड़ा संघर्ष किया। दो बार रन आउट हो गया। जो मेरे लिए अच्‍छी शुरुआत नहीं थी। लेकिन अंत में ये निश्चित रूप से अच्‍छा अनुभव था। मैंने यहां बहुत कुछ सीखा। कई स्पिनरों का सामना किया।’